7 जून तक नहीं खुलेंगे शहर के प्रमुख बाजार, व्यापारियों का निर्णय

0
860
Major market of the city will not open till June 7, decision of traders

पुलिस अधिकारियों के साथ व्यापारियों की हुई बैठक

सर्वसम्मति से लिया गया बाजार बंद रखने का निर्णय

बीकानेर। शहर के प्रमुख बाजार 7 जून तक नहीं खुलेंगे। प्रदेश सरकार की ओर से आई नई गाइडलाइन में बाजार खोलने की अनुमति के बाद आज बीकानेर व्यापार मंडल और पुलिस अधिकारियों की मीटिंग हुई, जिसमें व्यापारियों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है।

कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया कि राज्य सरकार ने कल से प्रदेश में कई व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति प्रदान की है लेकिन बीकानेर के व्यापारियों ने महामारी को देखते हुए 7 जून तक बाजार बंद रखने का निर्णय किया है। आज कोटगेट थाना क्षेत्र के समस्त व्यापारियों ने सीओ सिटी सुभाष शर्मा और उनके साथ हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि 7 जून तक वह सभी लोग अपनी दुकानों को स्वेच्छा से बंद रखेंगे। इस निर्णय के अनुसार केईएम रोड, खजांची मार्केट, जैन मार्केट, तोलियासर भैरूजी की गली, लाभूजी का कटला, सट्टा बाजार, गुरुनानक मार्केट, बीकानेर स्टेशन रोड, रानीबाजार, गंगाशहर रोड, मॉर्डन मार्केट 7 जून तक पूरी तरह से बंद रहेंगे।

पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बैठक में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के प्रवक्ता सोनूराज आसूदानी, लाभूजी का कटला के विनीत जैन, महेश खंडेलवाल, मनोज जैन, खजांची मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहनलाल मावानी, नरेन्द्र गहलोत, कोयला गली व्यापार संघ के पारस कोचर, केईएम रोड व्यापार एसोसिएशन के जतिन यादव, प्रेम खंडेलवाल सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।

दो समूहों में खुलेगी सब्जी मंडी

वहीं कोटगेट थाना क्षेत्र में स्थित तीनों सब्जी मंडियां दो समूह के अनुसार खुलेंगी।
सब्जी मंडी एसोसिएशन के पदाधिकारी मुरलीधर सर्वटा, मुन्नालाल, एसडी चौहान, आरीफ पठान व गुलाम हुसैन ने बताया कि डागा बिल्डिंग, कोटगेट व फड़बाजार स्थित सब्जी की दुकानें एक तरफ की एक दिन और दूसरे तरफ की दूसरे दिन के हिसाब से खुलेंगी।

#Kamal kant sharma / Bhawani joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here