लैब टेक्नीशियंस और रेडियोग्राफर ने उठाई मांग

0
351
Lab Technicians and radiographer

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजा ज्ञापन

पे ग्रेड 4200 करने सहित कई मांगें हैं लम्बित

बीकानेर। राजस्थान लैब टेक्नीशियन व रेडियोग्राफर संयुक्त कर्मचारी संघ की ओर से अपनी लम्बित मांगों का मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा गया। संघ की ओर से लैब टेक्नीशियंस और रेडियोग्राफर का पे ग्रेड 4200 करने सहित अन्य लम्बित मांगों का निपटारा करने की मांग की गई।

लैब टेक्नीशियंस संघ के जिलाअध्यक्ष सुधीर सेतिया व कैलाशदान रत्नू तथा रेडियोग्राफर संघ केे कल्याण सिंह, संतोष शर्मा व पवन भाटी की ओर से दिए गए ज्ञापन में लैब टेक्नीशियंस और रेडियोग्राफर की मांगों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की गई है।

ज्ञापन में लैब टेक्नीशियंस और रेडियोग्राफर कर्मचारी को पे ग्रेड 4200 करने, विशेष वेतन मूल वेतन का 25 फीसदी, मैस भत्ता प्रतिमाह 1250 रुपए करने, हार्ड ड्यूटी नर्सिंग संवर्ग के समान देने तथा दोनों पदों पर अटकी भर्तियों को जल्दी पूरा करने की मांग की गई है। संघ के पदाधिकारी इदरीश अहमद जोईया ने बताया कि संघ की ओर से 26 मई से संस्था प्रधानों के माध्यम से प्रदेश भर में सरकार को ज्ञापन भेजे जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here