भाजपा युवा नेता ने ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला को भेजा ज्ञापन
बीकानेर। खेतों में तैयार हुए ट्यूबवेल को जल्दी कनेक्शन देने के लिए भाजपा के युवा नेता ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में उन्होंने कनेक्शन नहीं देने से किसानों को हो रहे नुकसान की जानकारी भी दी है।
भाजपा के युवा नेता रामलाल गोदारा के अनुसार रूणिया बास में करीब 150 ट्यूबवेल तैयार खड़े हैं, इन तैयार ट्यूबवेल को बिजली कनेक्शन का इंतजार है। किसानों ने 5 से 6 लाख रुपए तक खर्च कर ट्यूबवेल खुदवा लिया ताकि क्नेकशन होने पर मूंगफली की बिजाई की जा सके लेकिन हो इसके विपरीत रहा है।
गोदारा ने बताया कि वर्ष, 2013 तक जो फाइलें लगी हुई थी, उनका नम्बर आने पर किसानों ने ट्यूबवेल खुदवाएं हैं। अब बिजली कनेक्शन नहीं मिलने से किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ज्यादा दिनो तक बिना क्नेकशन रहने से ट्यूबवेल के चोक होने का भी डर किसानों को सता रहा है। राज्य सरकार की उदासीनता के चलते किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। ऐसे में किसानों की पीड़ा से ऊर्जा मंत्री को अवगत कराते हुए ट्यूबवेल पर जल्दी बिजली कनेक्शन दिए जाने की मांग की गई है।