जन संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल के साथ विधायक बिहारीलाल विश्नोई ने किया है कोविड सेंटर का निरीक्षण
नर्सिंगकर्मियों के कार्य की मुक्त कंठों से की प्रशंसा
बीकानेर। पीबीएम कोविड सेंटर की व्यवस्थाओं को लेकर चल रही लोगों की नाराजगी के बाद आज नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने जन संघर्ष समिति प्रतिनिधिमंडल के साथ कोविड सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संतोष व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी लोग पीबीएम प्रशासन के साथ मिलकर सकारात्मक सहयोग करें। विधायक बिहारीलाल बिश्नोई सहित सभी प्रतिनिधियों ने पीपीई किट पहनकर सेंटर में निरीक्षण किया और भर्ती मरीजों को उनके परिजनों से व्यवस्थाओं के लेकर चर्चा की। विधायक ने कहा कि कोविड सेंटर में भर्ती रोगियों के परिजनों ने बताया कि सीनियर डॉक्टर लगातार निगरानी कर रहे हैं।
नर्सिंग कर्मचारियों के कार्य की सभी रोगियों के परिजनों ने प्रशंसा की है। सफाई व्यवस्था को लेकर पीबीएम अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि सकारात्मक सोच के साथ पीबीएम प्रशासन की मदद करें ताकि एक सकारात्मक सोच जनता में जाए।
वहीं भाजपा नेता सुरेंद्रसिंह शेखावत ने कहा कि व्यवस्थाओं में और सुधार के लिए मुख्यमंत्री सहित जिला प्रशासन को अवगत करवाया जाएगा ताकि मरीजों को और बेहतर उपचार मिल सके। प्रतिनिधिमंडल में एडवोकेट अशोक भाटी व भाजयुमों जिलाध्यक्ष विक्रमसिंह भाटी भी मौजूद रहे।
#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www. newsfastweb.com