चौकस है पुलिस, प्रभावी दिख रहा लॉकडाउन
कुछ दिनों की है परेशानी, फिर हालात होंगे सामान्य
बीकानेर। दस मई सुबह पांच बजे से प्रदेश में शुरू हुआ लॉकडाउन प्रभावी नजर आ रहा है। लॉकडाउन में शहर के चौक-चौराहे सन्नाटे के साए में नजर आ रहे हैं। हालांकि इन चौराहों पर पुलिस पूरी तरह से चौकस है। www.newsfastweb.com
इसे कोरोना का खौफ कहें या लोगों की समझदारी, लेकिन हकीकत ये है कि 10 मई से प्रदेश भर में लगा लॉकडाउन प्रभावी नजर आने लगा है। बाजारों सहित शहर की प्रमुख सड़कें, चौक-चौराहे सन्नाटे के साए में दिखाई दे रहे हैं। आवश्यक कार्य से और अनुमत श्रेणी में आने वाले सड़कों पर निकले लोगों को रोक कर पुलिस पूछताछ भी कर रही है।
बेवजह बाहर निकले, कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस चालान भी कर रही है। इन सभी प्रयासों से लॉकडाउन प्रभावी होता नजर आ रहा है। हालांकि कुछ नासमझ ऐसे भी हैं जो अपने साथ अपने परिजनों की जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ऐसे लोगों को समझाइश के साथ-साथ सबक भी सिखा रही है। शहर के ज्यादातर प्रमुख चौक-चौराहों पर पसरे सन्नाटे और पुलिस की मुस्तैदी को वीडियो में देखा जा सकता है।
#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com