स्वास्थ्य भवन में उड़ी कोविड गाइडलाइन की धज्जियां, देखें वीडियो…

0
333
Covid guideline stripped in health building

भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने आए थे सैकड़ों अभ्यर्थी

नहीं देखी गई सोशल डिस्टेंसिंग, स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी नहीं दिया ध्यान

बीकानेर। सीएचओ की भर्ती में भविष्य आजमाने स्वास्थ्य भवन पहुंचे सैकड़ों अभ्यर्थियों ने आज सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई। हैरानी की बात तो यह है कि कोविडकाल में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने वाले स्वास्थ्य अधिकारियों ने ही अभ्यर्थियों की इस जानलेवा लापरवाही पर ध्यान नहीं दिया।

दरअसल, इन दिनों संभाग स्तर पर सीएचओ पद के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इस भर्ती प्रक्रिया में आज सैकड़ों अभ्यर्थी अपने परिजनों के साथ यहां स्वास्थ्य भवन पहुंचे। जहां इन अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच की गई। इस दौरान सभी अभ्यर्थी कतार बना कर खड़े थे। कतार में लगे अभ्यर्थियों ने सोशल डिस्टेंसिंग जरा भी मेन्टेन नहीं किया। स्वास्थ्य अधिकारी अपने वातानुकुलित कमरों में बैठे रहे।

कुछ अधिकारियों से संवाददाता ने जब इस बारे में बात की तो उनका जवाब था कि उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दे दी है। पुलिस यहां आकर व्यवस्था संभालेगी। काफी देर तक संवाददाता मौके पर मौजूद रहा लेकिन उस दौरान न तो पुलिस वहां दिखाई दी और न ही स्वास्थ्य कर्मी कोविड गाइडलाइन की पालना करवाते नजर आए।

जब लोगों के स्वास्थ्य को दुरुस्त करने का जिम्मा संभालने वाले महकमे में ही कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं की जा रही हो तब आमजन से अनुशासन में रहने की अपेक्षा रखना बेमानी होगा। अभ्यर्थियों की ये जानलेवा लापरवाही कितनी खतरनाक साबित होगी ये आने वाले दिनों में पता लग सकेगा।

#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here