ऑक्सीजन की कमी से किसी की सांसें न थमें, मिले जीवनदान: रांका
बीकानेर। आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के चैयरमेन महावीर रांका की प्रेरणा से भामाशाहों द्वारा रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट को 13 कन्सर्नट्रेट मशीन उपलब्ध करवाई गई। ट्रस्ट के पवन महनोत ने बताया कि पांच मशीन सुमेरमल दफ्तरी परिवार, पांच इन्द्रचन्द, विजयराज, धर्मचन्द, राजेन्द्र कुमार सामसुखा परिवार, दो मुम्बई की अर्ज फाउंडेशन द्वारा तथा एक मशीन टीम महावीर रांका द्वारा रामलाल सूरज देवी रांका चैरिटेबल को सुपुर्द की गई।
महनोत ने बताया कि 11 मशीनें 5-5 लीटर की हैं तथा मुम्बई की अर्ज फाउंडेशन द्वारा दी गई दो मशीनें 9-9 लीटर की हैं। इस दौरान आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान महामन्त्री हंसराज डागा ट्रस्टी किशन बैद, विमलसिंह चोरडिय़ा, माणकचंद सामसुखा, नारायणचंद गुलगुलिया, भेरुदान सेठिया, दीपक आंचलिया, राजेंद्र पारख आदि उपस्थित रहे।
चैयरमेन महावीर रांका ने बताया कि कन्सर्नट्रेट मशीन वर्तमान में ऑक्सीजन की कमी से पीडि़त मरीजों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो रही है। ट्रस्ट द्वारा कन्र्सनट्रेट मशीन जरुरतमंद को नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। चैयरमेन रांका ने बताया कि अन्य सामाजिक संस्थाओं व भामाशाहों द्वारा कन्सर्नट्रेट मशीनें ट्रस्ट को उपलब्ध करवाई जाएगी। ट्रस्ट का उद्देश्य है कि करीब 50 मशीनें उपलब्ध रहे ताकि जरुरतमंदों को मदद की जा सके।