कलक्टर ने वरिष्ठ पत्रकार अपर्णेश गोस्वामी सहित दो लाभार्थियों को सौंपे बीमा पॉलिसी पत्र
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 31 मई तक कराया जा सकता है पंजीयन
बीकानेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना और 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के लिए निशुल्क कोविड टीकाकरण अभियान की वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा शुरुआत की।
जिला स्तर पर राजीव गांधी सेवा केंद्र में कलक्टर नमित मेहता, नगर निगम उपायुक्त पंकज शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप, डॉ. रंजन माथुर व उपनिदेशक आईटी सत्येंद्रसिंह राठौड़ आदि मौजूद रहे। इस दौरान कलक्टर ने एनएचएम के संविदा कार्मिक दिनेश आचार्य और वरिष्ठ पत्रकार अपर्नेश गोस्वामी को स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी पत्र प्रदान किया। समारोह का जिला मुख्यालय सहित सभी पंचायत समिति और ग्राम पंचायत स्तर तक सीधा प्रसारण किया गया।
एक माह बढ़ी पंजीयन तिथि
कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से योजना के तहत पंजीकरण की तिथि को 31 मई तक बढाया गया है। इस तारीख तक पंजीकरण करवाने वाले परिवारों को पंजीकरण तिथि से ही योजना का लाभ मिलेगा। वहीं इसके बाद पंजीकरण करवाने वाले परिवार को तीन माह बाद लाभ मिलेगा।
बीकानेर के सभी राजकीय अस्पताल तथा कुछ निजी अस्पतालों में कैशलेस भर्ती व ऑपरेशन सेवाएं उपलब्ध होंगी। इनके अतिरिक्त जयपुर की संतोकबा दुर्लभजी, महात्मा गांधी, उदयपुर के गीतांजली व जोधपुर एम्स जैसे राज्य भर के बड़े अस्पतालों में नि:शुल्क व कैशलेस चिकित्सा सेवाएं बीमित परिवार को मिलेगी।
#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com