एससी-एसटी एक्ट में संशोधन का विरोध, संसद का करेंगे घेराव
बीकानेर। सर्व समाज की ओर से आज राष्ट्रीय स्वाभिमान समागम का आयोजन किया गया। जिसमें आर्थिक आधार पर आरक्षण, समान नागरिकता और एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ नेताओं ने बिगुल बजाया।
राष्ट्रवादी स्वाभिमान समागम में राष्ट्रीय हिंदूवादी नेता उपदेश राणा ने कहा कि देश में राजनेता आरक्षण के नाम पर जातियों में जहर घोलने का काम कर रहे हैं । जबकि जरूरतमंद को आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है।
इसलिए समागम में सभी संगठन साथ मिलकर एससी-एसटी एक्ट तथा जातिगत आरक्षण के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं। आने वाले दिनों में सभी संगठन संसद का घेराव करेंगे और राजनीतिक दलों की इस नीति का विरोध करेंगे।
समागम के स्थानीय प्रभारी शिवशंकर ओझा ने बताया कि समागम युवाओं में तथा स्थानीय लोगों में एक अलग सा उत्साह है जो इसे ऐतिहासिक मुकाम पर पहुंचाए जाएगा तथा समाज में एक नया संदेश देने में कारगर साबित होगा।
आयोजन समिति के सदस्यों में संपत सारस्वत, भंवर लाल शर्मा, मदन सारस्वत, मनोज सारस्वत, आसकरण सारस्वत सहित कई समाजों के लोग मौजूद रहे