सीवर मेनहॉल में गोबर डाल रहे हैं कई पशुपालक
अपनी सुविधा के लिए नालियां की बंद, कई क्षेत्रों से मिल रही जानकारी
बीकानेर। एक तरफ तो महापौर विशेष स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाकर शहर को स्वच्छ करने की जीतोड़ मेहनत कर रही हैं वहीं दूसरी तरफ कई पशुपालक गोबर को सीवर लाइन में डालने का कार्य कर सीवर लाइन को ओवरफ्लो करने में लगे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के कई कॉलोनियों और मोहल्लों में डेेयरी संचालित करने वाले कुछ पशुपालक सीवर लाइन को सुचारू चलने में बाधा पहुंचा रही है। रामपुरा, भीमनगर, इन्द्रा कॉलोनी, सुभाषपुरा, अमरसिंहपुरा, भुट्टों का बास, मोहल्ला पजाबगिर आदि क्षेत्रों में पशुपालक अपने पशुओं का गोबर सीवर लाइन के मेनहॉल में डाल रहे हैं। कई क्षेत्रवासियों ने बताया कि अमूमन ये पशुपालक रात के समय में सीवर लाइन के मेनहॉल में गोबर डालने का कार्य करते हैं। कई पशुपालक तो अपने घर में बने चैम्बर के द्वारा सीवर लाइन के मेन हॉल तक गोबर पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। कई बार इन्हें लोगों ने ऐसा करने से मना किया तो ये झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। इन लोगों के इस प्रकार के कार्य से सीवर लाइन बार-बार ओवरफ्लो हो जाती है और सीवर का पानी बाहर सड़कों व गलियों में पसर जाता है।
लोगों के अनुसार सीवर मेनहॉल चॉक होने की शिकायत पर नगर निगम कर्मचारी शुरू-शुरू में तो जल्दी आकर मेनहॉल में हुआ चॉक खोल जाते थे लेकिन तकरीबन रोजाना शिकायत पहुंचने पर अब वे लोग भी ऐसी शिकायतों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं नगर निगम के अधिकारी कॉलोनियों और मोहल्लों में डेयरी संचालित करने वाले पशुपालकों के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं जिसकी वजह से आबादी वाले क्षेत्रों में आए दिन नई डेयरियां खोली जाने लगी है।
#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com