ज्वैलरी शॉप लूट का पर्दाफाश, दो नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार, देखें वीडियो…

0
610

मुख्य आरोपी नागौर का निवासी, फेसबुक पर हुई थी तीनों की दोस्ती

मौज-मस्ती और शौक पूरा करने के लिए दिया वारदात को अंजाम

बीकानेर। मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित ज्वैलरी शॉप पर कल हुई लूट का आज पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने दो नाबालिग सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्रसिंह इन्दोलिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि तीनों आरोपियों में से दो नाबालिग हैं और एक आरोपी विष्णु शर्मा पुत्र कमलकिशोर शर्मा निवासी खेड़ीसिला जिला नागौर का रहने वाला है। इन तीनों में दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी। मौज-मस्ती और शौक पूरा करने के लिए आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि ज्वैलरी शॉप संचालक आसाराम सोनी ने कल वारदात की रिपोर्ट नयाशहर थाने में दी थी।

वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रीतिचन्द्रा ने पांच टीमों का गठन किया। जिसका नेतृत्व सीओ सिटी सुभाष शर्मा व सीआई गोविन्दसिंह चारण ने किया। पांचों टीमों ने सीसीटीवी कैमरों में आए फुटेज, तकनीकी व सोशल साइट्स विश्लेषण, आसूचना संकलन और इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देने वाले आदतन अपराधियों से पूछताछ के जरिए तीन संदिग्धों को चिन्हित किया। बाद में तीनों को दस्तयाब कर सघन पूछताछ की तो तीनों ने लूट को अंजाम देना स्वीकार कर लिया, जिस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

आरोपी विष्णु शर्मा कल यानि मंगलवार को यहां नागौर से पहुंचा था। इसके बाद इसने अपने दोनों नाबालिग दोस्तों से सम्पर्क किया। तीनों ने मिल कर ज्वैलरी शॉप की रेकी की। शाम चार के करीब तीनों लूट के इरादे लेकर ज्वैलरी शॉप में घुस गए और वहां फायर कर दुकानदार को दहशत में डाल दिया। तीनों आरोपी वहां से 32 ग्राम सोने के जेवरात लेकर भाग निकले और योजनाबद्ध तरीके से छिप गए।

ये रही टीम

अपराधियों व संदिग्धों के बारे में सूचना एकत्र करने में एएसआई रामकरण सिंह, हैड कांस्टेबल गजेन्द्रसिंह, लखविन्द्रसिंह।
संदिग्धों की धरपकड़ करने वालों में हैड कांस्टेबल महावीरसिंह, कांस्टेबल योगेन्द्रसिंह, वासुदेव।
सीसी फुटेज चैक करने वालों में हैड कांस्टेबल अब्दुल सत्तार, कानदान और कांस्टेबल सवाईसिंह।
पूछताछ करने वालों में एसआई महेन्द्र कुमार, हैड कांस्टेबल नरेशसिंह, रामचन्द्र व विनोद कुमार।
तकनीकी व सोशल साइट्स पर काम करने वालों में हैड कांस्टेलब दीपक यादव, साइबर सैल के दिलीपसिंह।
गिरफ्तारी करने में सहयोग देने वालों में हैड कांस्टेबल शाह रसूल, कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार, नरेन्द्र कुमार।

#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here