रिखब मेडिकोज, रूपचंद मोहनलाल व बिशनलाल बाबूलाल फर्म के काटे गए चालान

0
753
Rikhab Medicos, Roopchand Mohanlal and Bishanlal Babulal Firms deducted invoices

उपखण्ड अधिकारी ने दस प्रतिष्ठानों के विरूद्ध काटे चालान

कोरोना एडवाइजरी का उल्लंघन करने वालों से वसूला जुर्माना

बीकानेर। कोरोना एडवाइजरी का उल्लंघन करने पर आज उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने रिखब मेडिकोज, रूपचंद मोहनलाल व बिशनलाल बाबूलाल जैसी दस बड़ी फर्मों के चालान काट कर जुर्माना वसूल किया।

कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना एडवाइजरी का उल्लंघन करने वाले दस प्रतिष्ठानों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए चालान काटे। साथ ही भविष्य में इसकी पुनरावृति नहीं करने की हिदायत दी। इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी साथ रहे।

उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि सार्दुलसिंह सर्किल स्थित रिखब मेडिकोज, जस्सूसर गेट स्थित रूपचंद मोहनलाल एवं बिशनलाल बाबूलाल, पूगल रोड स्थित लक्ष्मी मेडिकल, पूगल रोड सब्जी मंडी स्थित लालचंद श्रीकिशन, नदीम अजीज मोहम्मद तथा जुल्फीकार अली गुलाम हुसैन के विरूद्ध पांच-पांच सौ रुपये के चालान किए गए। इसी प्रकार केइएम रोड स्थित भण्डारीदास मोदी एंड कंपनी, फड़ बाजार स्थित पंजाब नमकीन भंडार, पूगल रोड स्थित राठौड़ इलेक्ट्रिक के विरूद्ध दो-दो सौ रुपये के चालान काटे गए। इस प्रकार एसडीएम ने दस प्रतिष्ठानों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 4 हजार 100 रुपये के चालान बनाए।

उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि इन सभी स्थानों पर दुकानदारों द्वारा मास्क नहीं लगाने तथा सोशल डिसटेंसिंग का पालन नहीं करने जैसी अनियमितताएं पाई गई। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में आमजन से मास्क लगाने की हिदायत दी गई तथा भविष्य में ऐसा नहीं होने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here