चिकित्सक व नर्सिंगकर्मियों ने सयुंक्त निदेशक डॉ. देवेन्द्र चौधरी को सौंपा ज्ञापन
सुबह नौ से तीन बजे तक टीकाकरण का समय निर्धारित करने की है मांग
बीकानेर। सरकारी अस्पतालों में कोविड टीकाकरण का समय निर्धारित करने की मांग उठने लगी है। अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ व राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन के तत्वावधान में आज संयुक्त निदेशक को ज्ञापन देकर कोविड टीकाकरण का समय निश्चित करनेे की मांग की गई।
नर्सेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्रवणकुमार वर्मा ने बताया कि कोविड टीकाकरण समय मे सुधार किए जाने की मांग की गई है, जिस पर सयुंक्त निदेशक डॉ. चौधरी ने उच्च अधिकारियों तक बात पहुंचाकर सकारात्मक समाधान का आश्वासन दिया है।
उन्होंने बताया कि दोनों युनियनों ने कोविड टीकाकरण के कार्यक्रम को चिकित्सालय के ओपीडी समय 9 से 3 बजे तक के अनुसार या यदि किसी क्षेत्र विशेष में ज्यादा लाभार्थियों को टीके लगाए जाने हैं तो दो पारी में प्रात: 8 से 2 एवं 2 से 8 बजे तक में टीकाकरण कार्यक्रम को चलाने की मांग की। जिससे टीकाकरण में कार्य करने वाले कर्मचारियों को लगातार ज्यादा समय तक रुकना नहीं पड़े एवं कार्य की गुणवत्ता भी बनी रहे। दोनों संगठनों के सयुंक्त प्रतिनधिमण्डल में डॉ. नवल गुप्ता, डॉ. सीएस मोदी, श्रवणकुमार वर्मा, सुनील सेन सहित कई जने शामिल रहे।
#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com