कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री को भेजा ज्ञापन
बीकानेर। राजकीय लैब टेक्नीशियंस ने राज्य सरकार से अपना हक मांगा है। इसके लिए लैब टेक्नीशियंस ने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा को ज्ञापन भेजा है।
राजस्थान मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री टेक्नीशियन कर्मचारी संघ (चिकित्सा शाखा) अखिल राजस्थान लेबोरेट्री टेेक्नीशियन कर्मचारी संघ, राजस्थान की ओर से भेजे गए ज्ञापन में मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री को अवगत कराया गया है कि राजकीय लैब टेक्नीशियंस की मांगें काफी समय से लम्बित पड़ी हैं। जिनमें ग्रेड पे-4200, अन्य भत्तों में संशोधन करने, पदनाम परिवर्तन करने, प्रक्रियाधीन नई भर्ती को जल्दी अमलीजामा पहनाने, संख्यावार शैय्याओं के अनुसार ब्लड बैंकों में विलोपित किए गए पदों का दोबारा सृजन करना, कोविड-19 काल में कार्य करने वाले लैब टेक्नीशियंस को राज्य सरकार की ओर से घोषित प्रोत्साहन राशि, आईसीयू व अन्य वार्ड में कार्यरत कार्मिकों को भत्तों का जल्दी भुगतान किए जाने की मांगें प्रमुख हैं।
सरकार को लैब टैक्नीशियंस की इन लम्बित पड़ी मांगों पर जल्दी ही सकारात्मक रूख अपनाना चाहिए। ज्ञापन देने पहुंचे प्रतिनिधिमण्डल में संगठन के अध्यक्ष (चिकित्सा शिक्षा) अजयकुमार किराडू, संभाग प्रभारी इदरीश अहमद, मुख्य संरक्षक सुभाष जोशी, प्रदेश प्रतिनिधि बजरंग सोनी व अध्यक्ष सुधीर सेतिया शामिल रहे।
#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com