सिंगी चौक स्थित किन्नरों की हवेली में हुआ समर्पण निधि कार्यक्रम
राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने पर जताई प्रसन्नता
बीकानेर। किन्नर समाज ने आज एक सकारात्मक पहल करते हुए राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पित की। सिंगी चौक स्थित किन्नरों की हवेली में आयोजित हुए कार्यक्रम में किन्नर समाज की ओर से आरएसएस कार्यकर्ताओं को निधि समर्पित की गई।
समर्पण निधि कार्यक्रम मेंकिन्नरों की हवेली में किन्नर गुरु रजनी बाई की ओर से 51 हजार रुपए की सहायता राशि का चेक आरएसएस कार्यकर्ताओं को भेंट किया गया। इस दौरान हवेली में रहने वाले अन्य किन्नर भी मौजूद रहे और उन्होंने जय श्री राम, वंदे मातरम तथा भारत माता की जय के जयघोष भी लगाए। इस दौरान किन्नरों की हवेली सहित आस-पास का क्षेत्र राममय हो गया।
इस अवसर पर किन्नर रजनी बाई का कहना था कि लंबे इंतजार के बाद ऐतिहासिक राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। इसलिए हम सब को बढ़-चढ़ कर सहयोग करने की आवश्यकता है। किन्नर समाज ने राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने पर प्रसन्नता जताई।
#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com