ए क्रॉस द थार डेजर्ट ऑन फुट अभियान, कच्छ से भटिण्डा तक होगी पदयात्रा
नागपुर का रहने वाला है युवक अशोक कुमार चौकसे
बीकानेर। देश के युवाओं को अपने जीवन का महत्व समझाने के लिए नागपुर का एक युवक अपने पैरों से रेगिस्तान नाप रहा है।अभियान शुरू किया है। गुजरात के कच्छ से शुरू हुआ यह ए क्रॉस द थार डेजर्ट फुट अभियान पंजाब के भटिण्डा में जाकर सम्पन्न होगा। इस अभियान को मुकाम पर पहुंचाने के लिए निकला अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन खिलाड़ी अशोक कुमार चौकसे आज बीकानेर पहुंचा।
ए क्रॉस द थार डेजर्ट ऑन फुट अभियान के माध्यम से अशोक कुमार एक पहल होश के लिए का संदेश देने के लिए थार रेगिस्तान की पैदल यात्रा कर रहा है। अशोक ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि वह अपनी इस यात्रा के माध्यम से विश्व रिकॉर्ड बनाने के साथ युवाओं को नशे और डिप्रेशन से दूर रहकर जीवन का आनंद लेने का संदेश दे रहा है। उन्होंने बताया कि आज का युवा किसी न किसी समस्या को लेकर डिप्रेशन में जा रहा है, जिसके कारण वो नशे और आत्महत्या जैसे कदम उठा रहा है। उन्हें होश में लाने की जरूरत है।
युवाओं को जीवन का महत्व समझाने के उद्देश्य से ही उन्होंने यह पहल होश के लिए शुरू की। उन्होंने ये पदयात्रा 13 दिसंबर, 2020 को गुजरात के कच्छ स्थित इंडिया पाक बॉर्डर से शुरू की थी, ये पश्चिम राजस्थान के जालौर, बाड़मेर, जैसलमेर सहित कई रेगिस्तानी शहरों से होते हुए यहां पहुंचे हैं। अभी तक ये 11 सौ किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुके हैं। इस विशेष पदयात्रा का समापन पंजाब के भटिंडा में होगा।
#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com