मन की बात का ताली-थाली बजाकर किया गया विरोध, देखें विडियो……..

0
405

कोटगेट पर किया गया प्रदर्शन

बीकानेर। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान देश के प्रधानमंत्री मन की बात का प्रसारण के दौरान कोटगेट पर आन्दोलन समर्थकों ने थाली एवं ताली बजाकर अपना विरोध दर्ज करवाया ओर किसान आंदोलन के प्रति अपनी एकजुटता का प्रर्दशन किया।

इस दौरान अविनाश व्यास,नटवर व्यास,अब्दुल रहमान कोहरी,एडवोकेट बजरंग छिपा,एडवोकेट बसंत व्यास,प्रेम महरिया, राजेन्द्र सिंह माटी,मनोज गाजुवास,रमेश मतड, एडवोकेट महेश जोशी आदि नौजवान ने भाग लिया। एडवोकेट बजरंग छिपा,अविनाश व्यास ने अपने सम्बोधन में कहा कि तीनों कृषि कानून को वापस लेने होगा एवं किसानों की फसलों का न्यूनतम मूल्य का कानून बनाना होगा।

उन्होंने कहा कि यह आन्दोलन किसान के अकेले का नहीं है हम सब इन कृषि कानून से प्रभावित होंगे। किसान तो इस संघर्ष की अगुवाई कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here