चेतक किसी भी घटना की सूचना पर पहुंचेगा मौकास्थल
पुलिस अधीक्षक रहे मौजूद
बीकानेर। अभय कमाण्ड एंड कन्ट्रोंल सेंटर पर आज शहरी थानों के लिए सात एफआरवी (चेतक) में एमडीटी डिवाइस लगाकर तैयारी पोजिसन में किया गया, तथा उन वाहन चालकों व स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया। कल यानि शुक्रवार से प्रदेश में इमरजेंसी रेसपॉंस सपोर्ट सिस्टम (ईआरएस डायल 112) का लोकापर्ण होगा।
प्रशिक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रहलादंिसंह कृष्णियां भी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एफआरवी वाहन (चेतक) किसी घटना की सूचना मिलने पर तुरन्त घटनास्थल पर पहुंचेगा। इससे पुलिस रेसपोंस सिस्टम में सुधार होगा तथा आम जनता को त्वरित पुलिस सहायता मिल सकेगी। प्रशिक्षण के दौरान प्रभारी अभय कमाण्ड एंड कन्ट्रोंल सेंटर के प्रभारी पुलिस निरीक्षक ईश्वरानन्द, उपनिरीक्षक मोहन लाल, हैड कांस्टेबल प्यार सिंह व एल एंड टी का स्टाफ मौजूद रहे।
एल एंड टी कम्पनी के मनोज कुमार व प्रद्दुमन सिंह ने स्टाफ को डिवाइस के संचालन के सम्बंध में प्रशिक्षण दिया। प्रभारी कमाण्ड सेंटर व मोहन लाल उनि द्वारा स्टाफ को घटना की सूचना मिलते ही किस प्रकार कार्रवाई करनी है बाबत प्रशिक्षण दिया गया। प्रभारी कमाण्ड एंड कन्ट्रोंल सेंटर ईश्वरानन्द पुनि ने बताया कि ये सात एफआरवी वाहन अब सीधे अभय कमाण्ड एंड कन्ट्रोंल सेंटर से जुड़ गए हंै। जिससे इनका रेंसपॉंस टाइम भी मोनिटरिंग किया जा सकेगा।
#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com