जिले में कांग्रेस रही प्रमुख, देखे वीडियो ………

0
320
जिले में कांग्रेस रही प्रमुख

जिला प्रमुख चुनाव में भाजपा में हुई क्रॉस वोटिंग

कांग्रेस के 5 प्रधान तो भाजपा के बने 3 प्रधान

बीकानेर। जिला प्रमुख के चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारते हुए अपनी जीत हासिल की कांग्रेस के प्रत्याशी मोडाराम जिला प्रमुख बने। कुल 29 मतों के अंदर कांग्रेस के मोडाराम को 26 मत मिले तो वहीं बीजेपी को 3 मतों पर ही संतोष करना पड़ा।

हालांकि कांग्रेस के लिए जहां एक फायदा देने वाली खबर यह थी की बीजेपी में क्रॉस वोटिंग हुई और इसी क्रॉस वोटिंग के कारण मोडाराम को 26 मत मिले। रामेश्वर डूडी और गोविंद राम मेघवाल के बीच जिला प्रमुख के नाम को लेकर काफी बातों का दौर चला था लेकिन कांग्रेस मैं रामेश्वर डूडी की बात को तवज्जो देते हुए उनके प्रत्याशी को सिंबल दिया। रिजल्ट आने के बाद मोडाराम ने शानदार जीत हासिल की जीतने के बाद मोडाराम ने कहा कि विकास के काम गांव से लेकर शहर में किए जाएंगे वहीं उन्होंने अपनी जीत का श्रेय कांग्रेस और उनके समर्थकों को बताया हालांकि गोविंद राम मेघवाल की नाराजगी की बात पूछने पर उन्होंने कहा उनकी पार्टी में किसी भी तरह की नाराजगी नहीं है गोविंद राम मेघवाल भी उन्हीं के साथ हैं और आगे भी उन्हीं के साथ रहेंगे बीजेपी के लिए इस चुनाव में काफी झटके देने वाली बात कही जा सकती है क्योंकि बीजेपी में क्रॉस वोटिंग हुई है क्रॉस वोटिंग होने के बाद अब बीजेपी नेताओं को भी मंथन करना पड़ेगा कि आखिर चुनाव में क्रॉस वोटिंग कैसे हुई।

ये बने प्रधान।

बीकानेर प्रधान=लालचंद आसोपा (con)

कोलायत प्रधान =पुष्पा सेठिया (con)

बज्जू खालसा प्रधान = पप्पू देवी (निर्दलीय)

खाजूवाला प्रधान = ममता बिरड़ा (BJP)

श्रीडूंगरगढ़ प्रधान =सावित्री देवी (con)

पूगल प्रधान = गौरव चौहान (con)

पांचू प्रधान =मैना देवी ( con)

नोखा प्रधान – रामप्यारी (bjp)

लूणकरणसर प्रधान – कानाराम (bjp)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here