भारतीय सेना शौर्य और साहस की प्रतीक: प्रो. शर्मा

0
279
भारतीय सेना

सर्जिकल स्ट्राइक की पहली सालगिरह पर एनसीसी स्कवाड्रन की ओर से घुड़सवार और पैदल कैडेट्स ने निकाली रैली।

बीकानेर। भारतीय सेना के जांबाजों के शौर्य और साहस के उपलक्ष्य में आज ‘पराक्रम पर्व’ पर वेटेनरी विश्वविद्यालय के 1 राज. आर.एण्ड वी. एनसीसी कैडेट्स ने शहर में रैली निकाल कर जश्न मनाया।

1 राज. आर. एण्ड वी. एनसीसी स्कवाड्रन के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अशोक सिंह राठौर के नेतृत्व में घुड़सवार कैडेट्स और पैदल एनसीसी कैडेट्स रैली में शामिल हुए। इस महान पर्व के अवसर पर वेटेनरी

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने कहा है कि भारतीय सेना दुनिया की श्रेष्ठतम सेनाओं में से एक है। जिसके शौर्य और पराक्रम का एक लम्बा इतिहास है।

भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक को एक वर्ष पूरा हो जाने के उपलक्ष्य में सेना की वीरता और साहस से युवाओं और आमजन को प्रेरित करने के लिए एनसीसी कैडेट्स द्वारा रैली का आयोजन किया गया है।

यह रैली वेटेनरी विश्वविद्यालय से मांजी सा का बास, हनुमानहत्था और कीर्ति स्तम्भ से होकर निकली।

 वेटेनरी कॉलेज के अधिष्ठाता प्रो. त्रिभुवन शर्मा, राजुवास के कुलसचिव प्रो. हेमन्त दाधीच, प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. एपी सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एससी गोस्वामी, एनसीसी के केयर टेकर डॉ. जेपी कच्छावा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here