मुख्य अभियुक्त अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर
चार आरोपियों ने दिया था वारदात को अंजाम, दो ने की मदद
बीकानेर। तीन दिनों पहले गंगाशहर में भाजपा नेता के भतीजे के घर में फायरिंग करने तथा वहां खड़ी कार को जलाने की वारदात का आज पुलिस अधीक्षक ने खुलासा कर दिया है। इस वारदात को अंजाम देने वाले चार जनों को तथा उनका सहयोग करने के आरोप में गंगाशहर थाना पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक प्रहलादङ्क्षसह कृष्णिया ने मीडियाकर्मियों को बताया कि पकड़े गए आरोपी ललित तंवर उर्फ लाला पुत्र चांदरतन तंवर निवासी महादेवजी मंदिर के पास, वार्ड 2, भानूप्रतापसिंह पुत्र मंगलसिंह निवासी लाली माई पार्क के सामने, गोकुल सर्किल, योगेश पुरोहित उर्फ राजा बाबू पुत्र नवरतन पुरोहित निवासी सूरदासानियों की गली, बारहगुवाड़ चौक, राहुल पारीक उर्फ आरजे जाफरी पुत्र देवेन्द्र पारीक निवासी पारीक चौक, गजेन्द्रसिंह पुत्र माधोसिंह निवासी रानीबाजार तथा अक्षय उर्फ ईशू पुत्र राजकुमार खत्री निवासी चौपड़ा कटला हैं। वारदात में उपयोग ली गई दो बाइक और एक पिस्टल आरोपियों के पास से बरामद कर ली गई हैं।
इनमें से आरोपी ललित तंवर उर्फ लाला, भानुप्रतापसिंह, योगेश उर्फ राजाबाबू तथा राहुल पारीक उर्फ आरजे जाफरी ने नरेन्द्र सुराणा के फायरिंग की थी और वहां खड़ी कार को जलाने की कोशिश कर क्षति पहुंचाई थी। जबकि आरोपी गजेन्द्रसिंह ने वारदात से पहले हथियार प्राप्त किए और वारदात के दौरान अन्य आरोपियों को उपलब्ध करवाए। आरोपी अक्षय खत्री के बैंक खाते में फिरौती के पचास हजार रुपए इस वारदात के मुकदमें में नामजद हरिओम रामावत ने परिवादी नरेन्द्र सुराणा को धमकी देकर जमा करवाए थे, इस खाते का एटीएम कार्ड हरिओम रामावत के पास होने की बात सामने आई है। अभियुक्त हरिओम द्वारा उपरोक्त आरोपियों के जरिए यह वारदात करवाई गई है। फिलहाल पुलिस की टीमें हरिओम की तलाश में जुटी हैं।
16 जनों की आईजी ने बनाई थी टीम
वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रहलादसिंह कृष्णिया नेे एक टीम का गठन किया जिसका सुपरविजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा, सीओ सिटी सुभाष शर्मा व सीओ सदर पवन भदौरिया ने किया। इस टीम में गंगाशहर थाना अधिकारी अरविन्द भारद्वाज, बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा, पुलिस निरीक्षक राणीदान, एसआई भोलाराम, एसआई संदीप पूनिया, जिला पुलिस टीम के हैड कांस्टेबल महावीरसिंह, अब्दुल सत्तार, साइबर सैल के हैड कांस्टेबल दीपक यादव, दिलीप सिंह, पुलिस लाइन से सुरेन्द्र कुमार फस्र्ट, सुरेन्द्र कुमार सेकेण्ड, कांस्टेबल हरेन्द्र, बिट्टू, योगेन्द्र, रविन्द्र व पुष्पेन्द्र शामिल रहे।
#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com