अटल अभ्यारण्य लोकार्पित, ढाई हजार पौधेे लगाए

0
202
अटल अभ्यारण्य

पीबीएम में सुलभ काम्पलेक्स भी किया जनता को अपर्ण

बीकानेर। नगर निगम व आरयूआईडीपी की ओर से आज सुजानदेसर में अटल अभ्यारण्य लोकार्पित किया गया। इस अवसर पर अटल अभ्यारण्यभूमि पर करीब ढाई हजार पौधे रोपे गए।

समारोह में केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, पश्चिमी क्षेत्र विधायक डॉ. गोपाल जोशी, महापौर नारायण चौपड़ा, नगर निगम आयुक्त प्रदीप गवांडे मौजूद रहे। समारोह की शुरुआत ढाई हजार पौधे लगा कर की गई। सभी अतिथियों ने पौधरोपण किए।

इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि धरती पर पर्यावरण प्रदूषण के मंडराते खतरे को रोकने के लिए पौधरोपण जरुरी है। हर व्यक्ति को अपने जीवनकाल में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण बचा रहे।

महापौर नारायण चौपड़ा ने कहा कि पौधे लगाने से बीकानेर उपनगरीय क्षेत्र गंगाशहर, भीनासर, श्रीरामसर, सुजानदेसर व किश्मीदेसर क्षेत्रों को काफी फायदा मिलेगा।

सुलभ काम्पलेक्स का लोकार्पण

केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, महापौर नारायण चौपड़ा, विधायक डॉ. गोपाल जोशी ने पीबीएम अस्पताल परिसर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम द्वारा संचालित सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण किया। साथ ही शौचालय के पास नीम सहित विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया।

अटल अभ्यारण्य

इस अवसर पर मेघवाल ने कहा कि नगर निगम व अस्पताल प्रशासन प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान में सहभागी बनें तथा अस्पताल व कॉलेज परिसर को साफ सुथरा रखें। उन्होंने कहा कि शौचालयों में भी नियमित सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।

इस अवसर पर डॉ. आरपी अग्रवाल, डॉ. पीके बैरवाल, विजय आचार्य, सोहन लाल प्रजापत, गोकुल जोशी, मोहन सुराणा, डॉ. मीना आसोपा सहित कई पार्षद, चिकित्सक व गणमान्य लोग मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here