लौटा रहा था रिश्वत राशि, एसीबी टीम ने किया गिरफ्तार, देखें वीडियो…

0
758
Returning bribe amount, ACB team arrested

शिक्षा निदेशालय में जेएलए पद पर नियुक्त है आरोपी

काम नहीं होने पर परिवादी को लौटा रहा था तीस हजार रुपए

बीकानेर। सामान्य तौर पर रिश्वत लेते हुए लोगों को एसीबी गिरफ्तार करती तो देखी गई है लेकिन बीकानेर स्थित शिक्षा निदेशालय में आज रिश्वत की राशि लौटाते हुए एक अधिकारी को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है। एसीबी टीम ने रिश्वत राशि तीस हजार रुपए बरामद किए।

एसीबी बीकानेर चौकी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि रिश्वत राशि लौटाते वक्त गिरफ्तार किया गया शख्स शिक्षा निदेशालय में जेएलए (संयुक्त विधि परामर्शी) पद पर कार्यरत बद्रीनारायण व्यास है। परिवादी की नियुक्ति के संबंध में उसके पक्ष में टिप्पणी करने की एवज में रिश्वत के रूप में तीस हजार रुपए की राशि परिवादी से मांगी गई थी। आरोपी जेएलए की ओर से परिवादी के पक्ष में कार्य नहीं हुआ तो आरोपी जेएलए ब्रदीनारायण व्यास परिवादी को आज रिश्वत की राशि तीस हजार रुपए वापिस लौटा रहा था। उसी क्षण एसीबी टीम ने आरोपी जेएलए को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।

इस प्रकार रिश्वत राशि लौटाते हुए एसीबी द्वारा किसी को गिरफ्तार किए जाने पर मौके पर मौजूद लोगों में चर्चा की जा रही थी कि ये इमानदार घूसखोर है, जो काम नहीं होने पर काम करने की एवज में लिए गए रुपए वापिस लौटा रहा है। कई सरकारी महकमों में तो ऐसे लोग भी हैं जो रुपए भी ले लेते हैं और काम भी नहीं करते हैं।

#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here