लॉटरी ने बनाया तीन जनों को उपसरपंच, देखिए उपसरपंचों की सूची

0
437
Lottery made three people sub-panch, see list of sub-panch

36 ग्राम पंचायतों में निर्विरोध बने उपसरपंच, 16 ग्राम पंचायतों में मतदान

तीन ग्राम पंचायतों में बराबर पर रहे प्रत्याशी, लॉटरी से चुने गए

बीकानेर। बीकानेर की 52 ग्राम पंचायतों में आज उपसरपंच के चुने गए। 36 ग्राम पंचायतों में निर्विरोध रूप से उप सरपंच चुन लिए गए, जबकि 16 ग्राम पंचायतों में मतदान के जरिए उप सरपंच चुने गए। इन 16 ग्राम पंचायतों में से तीन ग्राम पंचायतों में प्रत्याशियों को बराबर संख्या में वोट मिले, जिस पर लॉटरी के जरिए उपसरपंच चुने गए।

आज हुए उप सरपंच के चुनाव के दौरान सबसे दिलचस्प क्षण भी देखने को मिले। ग्राम पंचायत पलाना, शोभासर और स्वरूपदेसर में उपसरपंच के लिए मतदान हुआ। जिसमें पलाना से रामनारायण और धापू देवी, शोभासर में करणीसिंह और गुलाम रसूल तथा स्वरूपदेसर में बाधू देवी व गंगाराम आमने-सामने थे। मतदान के बाद इन तीनों ग्राम पंचायत में प्रत्याशियों को बराबर वोट हासिल हुए, जिसके बाद लॉटरी प्रणाली अपनाई गई जिसमें पलाना से रामनारायण, शोभासर में करणीसिंह तथा स्वरूपदेसर में बाधू देवी उप सरपंच चुनी गईं।

गौरतलब है कि कल यानि शनिवार को बीकानेर और खाजूवाला पंचायत समिति में सरपंच के चुनाव हुए थे। बीकानेर पंचायत समिति की उदयरामसर ग्राम पंचायत में संतोषदेवी यादव की काफी मतों से जीत हुई थी। संतोषदेवी यादव ने अपने प्रतिद्वन्द्वी को 3457 वोटों से हराया है।

#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here