रैली निकाल कर दिया यातायात नियमों की पालना का संदेश

0
237
रैली

सड़क हादसों में होने वाली मौत के आंकड़ों को कम करने की कवायद

बीकानेर। आज संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्य दिवस पर सड़क सुरक्षा जन जागृति रैली का आयोजन किया गया। जिला कलेक्ट्रेट पर जिला पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा में रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कलक्टर कार्यालय के आगे से हुई यह रैली सादुलसिंह सर्किल, महात्मा गांधी रोड, सांखला रेलवे क्रॉसिंग होते हुए राजीव गांधी मार्ग तक निकली। इस रैली में ट्रेफिक पुलिस, स्कूल के बच्चों के साथ सेंटर फॉर रोड सेफ्टी से जुड़े लोगों ने भाग लिया। रैली में शामिल लोगों ने राहगीरों को यातायात नियमों की पालना करने के लिए जानकारियां दी।

जिला पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने कहा की सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में होने वाली मौत के आंकड़े को कम करने के साथ लोगों को सड़क पर नियमों की पालना के प्रति लोगों जागरूक करने के लिए आयोजन किया जा रहा है।

इस रैली में बच्चों ने हाथों में नारे लिखी तख्तियां ले रखी थीं, जिनके जरिए भी सड़क पर चल रहे लोगों को यातायात नियमों की जानकारी मिल रही थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here