मास्क और जागरुकता पैम्पलेट्स वितरण कार्यक्रम शुरु

0
203

कोरोना के खिलाफ जनांदोलन शुरुआत

बीकानेर। कोरोना के खिलाफ़ जनांदोलन की शुरुआत बीकानेर जिला प्रभारी मंत्री गोविंद डोटासरा, बीडी कल्ला जी, भंवरसिंह भाटी जी, रामेश्वर जी डुडी, ने रविंद्र रंगमंच से की, इस अवसर पर पीबीएम हैल्प कमेटी की ओर से मास्क वितरण, जागरुकता पेम्पलेटस् वितरण के कार्यक्रम की शुरुआत भी प्रभारी मंत्री व रामेश्वर जी डुडी ने की, पीबीएम हैल्प कमेटी के संयोजक एडवोकेट बजरंग छींपा ने बताया कि कमेटी की ओर से कोरोना के खिलाफ़ जनांदोलन में 1लाख पेम्पलेटस् व 20 हजार मास्क का वितरण किया जायेगा, बीकानेर प्रभारी मंत्री ने लॉकडाउन काल में पीबीएम हैल्प कमेटी की ओर से संचालित जनता रसोई केन्द्र की प्रशंसा की।

कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने प्रभारी मंत्री गोविंद डोटासरा व पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर जी डुडी, मंत्री भंवरसिंह भाटी जी पीबीएम हैल्प कमेटी के जनता मास्क केंद्र की जानकारी दी, मंत्री जी ने मास्क केंद्र के मास्क को पहन कर क्वालिटी की प्रशंसा की, इस अवसर पर एडवोकेट राजेंद्र सिंह भाटी, एडवोकेट रमेश कुमार मितड़, हिंदुस्तान स्काउट गाइड के धीरज कुमार शर्मा, सुधीर बिश्नोई, कोर्डीनेटर कविता जैन, सिविल डिफेंस संस्थान के विमल बिनावरा ओमप्रकाश आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here