तहसीलदार हटाने के लिए लामबंद हुए लोग

0
266
तहसीलदार

कलक्टर कार्यालय के आगे किया प्रदर्शनी, नोखा तहसीलदार और युवक के बीच चल रहा मामला।

बीकानेर। नोखा तहसील कार्यालय में तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा व युवक मगनाराम मेघवाल के बीच जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर कई दिनों पहले कार्यालय में हुई हाथपाई का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है।

तहसीलदार को हटाने की मांग को लेकर लामबंद हुए लोगों ने आज कलक्टर कार्यालय के आगे प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधिमण्डल ने अपनी मांगों का ज्ञापन कलक्टर को सौंपा।

प्रदर्शनकारियों के अनुसार नोखा के तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा ने जानबूझ कर झूठे आरोप लगा कर मगनाराम मेघवाल को फंसाया है। उनके पास कस्बे का कोई भी शख्स जाति प्रमाण पत्र या अन्य किसी कार्य के लिए जाता है वे उसे धमका देते हैं और धक्के मार कर ऑफिस से बाहर निकलवा देते हैं। कोई भी कार्य समय पर नहीं किया जाता है, जिसकी वजह से लोग काफी परेशान हैं।

प्रदर्शन में शामिल लोगों ने बताया कि कस्बे का बाशिन्दा मगनराम भी जाति प्रमाण बनवाने उनके पास गया था। इस अधिकारी ने अपनी धौंस जमाते हुए बेवजह उसे फंसा दिया और उसके खिलाफ झूठ मुकदमे दर्ज करा दिए।

प्रदर्शनकारियों ने कलक्टर को दिए ज्ञापन में तहसीलदार को हटाने और मगनाराम के खिलाफ दर्ज केस वापस लिए जाने की मांग की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here