ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, सीओ को दिया ज्ञापन
गांव के लोगों पर झूठा मुकदमा दर्ज कर फंसाने के भी लग रहे आरोप
बीकानेर। जिले की खाकी पर दाग लगने का सिलसिला जारी है। पहले नापासर थानाधिकारी, फिर सदर थानाधिकारी और अब छतरगढ़ थानाधिकारी पर खाकी को कलंकित करने के आरोप लग रहे हैं। छतरगढ़ पुलिस के विरोध में आज ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने आज छतरगढ़ बीकानेर थाने का घेराव करते हुए आमजन को परेशान व झूठे मुकदमे दर्ज करने का आरोप लगाते हुए सरकार और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों की तादाद देखते हुए पुलिस ने विशेष जाब्ता तैनात किया।
प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने न्यूजफास्ट वेब बीकानेर को बताया कि छतरगढ़ थानाधिकारी सहित तीन पुलिसकर्मी किसानों व आमजन पर शराब तस्करी व बलात्कार के झूठे मुकदमे दर्ज कर अपनी वर्दी का नाजायज रौब दिखा रहे हैं। उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए आरोपी थानाधिकारी व तीन पुलिसकर्मियों को तुरंत निलंबित करने की मांग की। ग्रामीणों ने इस मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी सीता शर्मा व पुलिस वृत्त अधिकारी देवानंद को ज्ञापन भी सौंपा।
वहीं सीओ देवानंद ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच करवाई जाएगी, इस मामले की जानकारी जिले के आला अधिकारियों को दी जाएगी। दोषी पाए जाने पर विभाग कार्रवाई करेगा।
गौरतलब है कि बीकानेर जिले में थानाधिकारियों द्वारा खाकी को कलंकित करने का यह तीसरा प्रकरण सामने आया है। इससे पहले नापासर थानाधिकारी संदीप कुमार के खिलाफ भी ग्रामीणों ने मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पत्रकारों से अभद्रता करने पर सदर थानाधिकारी महावीरप्रसाद के खिलाफ भी मामला सामने आया था। इसके बाद अब छतरगढ़ थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार के खिलाफ शराब माफिया और रसूखदारों के इशारों पर नाचने केे आरोप लग रहे हैं।
#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com