आज भी रात आठ बजे तक खुली रह सकेंगी दुकानें
एडीएम सिटी ने जारी किए आदेश
बीकानेर। कोविड-19 के चलते इस बार 36 घंटे का बंद नहीं रहेगा। शनिवार को रात आठ बजे तक दुकानें खुल सकेंगी और रविवार को भी बाजार खुले रहे सकेंगे। एडीएम सिटी सुनीता चौधरी ने इस बारे में आदेश जारी किए हैं।
बीकानेर नगर निगम सहित नोखा, श्रीडूंगरगढ़ एवं देशनोक पालिका सीमा में स्थित समस्त व्यापारिक, व्यवसायिक, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आदि शनिवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक बंद रखने के आदेश पूर्व में जारी किए गए थे।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सिटी सुनीता चौधरी ने आज एक अन्य आदेश जारी कर इन आदेशों की निरन्तरता में रविवार को निगम बीकानेर, देशनोक, श्रीडूंगरगढ़ व नोखा नगर पालिका सीमा में सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान खोलने के लिए छूट प्रदान की गई है।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सिटी सुनीता चौधरी की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि रविवार को बीकानेर नगर निगम सहित नोखा, श्रीडूंगरगढ़ और देशनोक पालिका सीमा में सभी व्यापारिक, व्यवसायिक, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, मॉल, कटले, दुकान सब्जी मंडी, गाड़े, अस्थाई दुकानें भ्रमणशील ठेले आदि 13 सितंबर रविवार को शाम 8 बजे तक खुले रहेंगे। शेष आदेश पूर्व की भांति यथावत रहेंगे।
#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com