आईपीएल मैचों को दर्शक स्टेडियम में नहीं देख सकेंगे
पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच
नई दिल्ली। आईपीएल-13 का पूरा शेड्यूल आज जारी कर दिया गया है। पिछले लंबे अर्से से आईपीएल के पूरे शेड्यूल का इंतजार किया जा रहा था। आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने शनिवार ही ऐलान कर दिया था कि रविवार यानी छह सितंबर को आईपीएल का शेड्यूल जारी किया जाएगा।
आज सुबह से ही इस बात का इंतजार किया जा रहा था कि कब शेड्यूल जारी हो। आखिरकार अब से कुछ ही देर पहले बीसीसीआई ने आईपीएल-13 का ऑफिशियल शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आईपीएल का पहला मैच 19 सितंबर को शाम साढ़े सात बजे से होगा। पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा। हालांकि पहले कहा जा रहा था कि आईपीएल का पहला मैच शायद चेन्नई सुपरकिंग्स न खेले, लेकिन अब शेड्यूल में साफ हो गया है कि पहले मैच में एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस से होगा। newsfastweb.com
आईपीएल का जो शेड्यूल जारी किया गया है, उसमें अभी यह साफ नहीं है कि आईपीएल का फाइनल जो 10 नवंबर होगा वह कहां पर खेला जाएगा। साथ ही बाकी क्वालीफायर मैचों के बारे में भी ज्यादा जानकारी अभी तक साफ नहीं हो सकी है। बीसीसीआई की ओर से कहा गया है कि इसकी जानकारी आईपीएल के बीच में जारी कर दी जाएगी। साथ ही यह भी साफ किया गया है कि आईपीएल के मैचों को देखने के लिए दर्शक स्टेडियम नहीं आ सकेंगे। newsfastweb.com
#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com