मंदिर प्रबंधन ने लिया फैसला, गाइडलाइन की पालना करनी जरूरी
बीकानेर। जयपुर रोड स्थित वैष्णो धाम मंदिर में कल यानि 7 सितंबर से श्रद्धालु मातारानी के दर्शन कर सकेंगे। मंदिर प्रबंधन ने मंदिर खोलने का निर्णय कर लिया है।
मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार की गाइडलाइन की पालना करनी जरूरी होगी। महामारी के फैलाव को देखते हुए आज गुफा मंदिर सेवा समिति व महावीर रांका के निर्देशानुसार वैष्णो धाम मंदिर के पूरे परिसर को सेनेटाइज किया गया। वैष्णो धाम मंदिर के अध्यक्ष सुरेश खिवाणी, पूर्व पार्षद मधुसूदन के नेतृत्व में सेनेटाइज कार्य किया गया। गुफा मंदिर के हर्ष जग्गी, सतीश शर्मा, दीपक गुप्ता, गौरव वर्मा और आनंद ने मंदिर परिसर में सोडियम हाइपोक्लोराइट से सेनेटाइज करने में सहयोग दिया।
मंदिर अध्यक्ष सुरेश खिवाणी ने कहा कि सभी श्रद्धालुओं को सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा। पालना नहीं करने वालों को मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक श्रद्धालु को मुंह पर मास्क लगाना, व्यक्तिगत दूरी बनाए रखनी होगी। मंदिर परिसर में अपने हाथों और पैरों को सेनेटाइज करना होगा।