सदर एसएचओ को थाने से हटाया, आइजी ने दिए आदेश

0
690
Sadar SHO removed from the police station, IG ordered

प्रशासनिक कमेटी गठित, करेगी जांच

भाजपा और माकपा ने कड़े शब्दों में की निंदा

पत्रकारों से दुर्व्यवहार का मामला

बीकानेर। सदर थाना पुलिस की ओर से दो पत्रकारों के साथ किये गये दुर्व्यवहार को लेकर बीकानेर प्रेस के विरोध के चलते आखिरकार सदर थाने के एसएचओ को थाने से हटा दिया गया है। आगामी पांच दिनों तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थिति देने के निर्देश उन्हें पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार ने दिए हैं।

वहीं इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए कलेक्टर नमित मेहना ने एक प्रशासनिक कमेटी गठित की है। यह प्रशासनिक कमेटी इस प्रकरण की जांच कर अपनी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेगी। आज इस संदर्भ में पत्रकार कोर कमेटी के प्रतिनिधिमंडल से आइजी प्रफुल्ल कुमार व कलेक्टर नमित मेहता ने अलग-अलग बैठक की। जिसमें पत्रकारों को भरोसा दिलाया कि निकट भविष्य इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति न हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा। आई जी ने बताया कि पूरे मामले की जांच सीओ सिटी सुभाष शर्मा को सौंपी गई है। जो दो दिनों में अपनी जांच सौपेंगे। इससे पहले दोपहर में पत्रकार कोर कमेटी की बैठक सर्किट हाउस में आयोजित हुई। जिसमें तय किया गया कि अगर पत्रकारों को न्याय नहीं मिलता है तो वे प्रशासन व पुलिस के आयोजनों का बहिष्कार करेंगे।

वहीं राजनीतिक दलों के किसी प्रकार के आयोजनों में शिरकत नहीं करेंगे। जिसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने पत्रकार कोर कमेटी को वार्ता के लिए बुलाया। प्रतिनिधिमंडल में सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी विकास हर्ष, वरिष्ठ पत्रकार दीपचंद सांखला, हनुमान चारण, भवानी जोशी, श्याम मारू, हरीश बी शर्मा, लक्ष्मण राघव, नीरज जोशी, बृजमोंहन रामावत, विक्रम जागरवाल, जयनारायण बिस्सा शामिल रहे।

इससे पहले पत्रकारों से हुए दुर्व्यवहार के मामले में उर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने भी कलेक्टर नमित मेहता से बातचीत की। उन्होंने इस प्रकरण को लेकर तथ्यात्मक जांच करने के दिशा निर्देश दिए। वहीं शहर भाजपा का प्रतिनिधिमण्डल भी इस मामले को लेकर आइजी प्रफुुल्ल कुमार से मिला और इस मामले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। माकपा के जिला कमेटी सदस्य एडवोकेट बजरंग छींपा ने भी इस प्रकरण की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ इस प्रकार के व्यवहार को सर्वदा अनुचित बताया तथा समूचे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की।

#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here