भाजपा का हल्ला बोल, ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला का पुतला फूंका, देखें वीडियो…

0
461
BJP's slogan, burnt effigy of Energy Minister Dr. BD Kalla

बिजली बिल माफ करने की बजाय सरचार्ज लगाया गहलोत सरकार ने

बिजली की बढ़ती दरों को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन

बीकानेर। कोरोना काल में लोगों को बिजली बिल माफ कर राहत देने, स्थायी चार्ज हटाने, फ्यूल चार्ज वापस लेने की मांग को लेकर आज भाजपा ने हल्ला बोला। भाजपा जिला इकाई ने बीके ईकेईएसएल के ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया और ऊर्जा मंत्री का पुतला फूंका।

भाजपा शहर जिलाध्यक्ष अखिलेशप्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं करने का वादा किया था। इसके बावजूद कोरोना काल में चार से पांच बार फ्यूल चार्ज, स्थाई शुल्क में बढोतरी कर प्रदेश की जनता को राहत देने के बजाय आहत किया गया है। सरचार्ज के रूप में 1 हजार 40 करोड़ का अतिरिक्त भार डालकर कोढ़ में खाज का कार्य किया है। सरकार द्वारा प्रत्येक उपभोक्ता पर 500 से लेकर 2000 रुपए प्रतिमाह तक का अतिरिक्त भार डालने का जनविरोधी कार्य किया गया है।

डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, विजय आचार्य, महामंत्री मोहन सुराणा ने कहा अपनी नाकामियों व जनविरोधी कार्यो से जनता का ध्यान बांटने के लिए कांग्रेस के नेता बार-बार भाजपा व मोदी पर झूठे आरोप लगाते है जबकि राज्य सरकार हर स्तर पर असफल सिद्ध हो रही है। सरकार प्रदेश में कोरोना प्रबंधन में लाचार नजर आ रही है।

प्रदर्शन में उपमहापौर राजेन्द्र पंवार, रविशेखर मेघवाल, मधुरिमासिंह, निर्मला खत्री, बंसीलाल तंवर, अशोक प्रजापत, कौशल शर्मा, मनीष आचार्य, सुमन शेखावत, प्रोमिला गौतम, भूपेन्द्र शर्मा, मनीष सोनी, महेन्द्र ढाका, रघुवीर प्रजापत, विक्रम राजपुरोहित, विजय उपाध्याय, नरसिंह सेवग, जेठमल नाहटा, चंद्र गहलोत, विनोद करोल, शिखरचंद डागा, हेमंत कच्छावा, बजरंग सोखल, जमनालाल गजरा, शिवकुमार रंगा, मुकेश पंवार, इन्द्रा व्यास, सरिता नाहटा, कमल गहलोत, इमरान कायमखानी, अनुराधा आचार्य, शशी नैयर, विमल पारीक, मयूर शर्मा सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। इससे पहले आज सभी मंडल अध्यक्षों की अगुवाई में प्रत्येक सबस्टेशन पर प्रदर्शन कर संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया।

#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here