गुम हो गया है आधार तो ना हों परेशान, मोबाइल में ऐसे डाउनलोड करें आधार कार्ड

0
471
If Aadhaar is lost, do not worry, download Aadhar card in mobile like this

कुछ क्लिक्स में मिल जाएगी आधार कार्ड की डिजिटल प्रति

बीकानेर। अगर आपका आधार कार्ड खो जाए, तो आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। कुछ क्लिक्स में ही आधार कार्ड की डिजिटल प्रति आप प्राप्त कर सकते हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार कार्डधारकों को डिजिटल प्रति डाउनलोड करने की सुविधा देता है।

इस तरह डाउनलोड किया गया आधार कार्ड डाक से प्राप्त होने वाले आधार कार्ड की तरह ही वैध होता है। इसका इस्तेमाल विभिन्न सरकारी या निजी कार्यों में किया जा सकता है।
जानिएं कि आधार कार्ड की डिजिटल प्रति को किस तरह डाउनलोड किया जा सकता है। UIDAI के मुताबिक जिन कार्यों या सेवाओं के लिए आप डाक विभाग से प्राप्त आधार कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, उन्हीं कार्यों या सेवाओं के लिए आप डाउनलोड किए गए आधार का इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्टेप 1. सबसे पहले UIDAI के आधार पोर्टल https://eaadhaar.uidai.gov.in पर लॉग-ऑन करना होगा।
स्टेप 2. अब ‘Get Aadhaar’ सेक्शन में जाकर  ‘Download Aadhaar’  पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3. इसके बाद एक नया पेज खुलकर आएगा। इस पेज पर आधार संख्या, पंजीयन संख्या या फिर वर्चुअल संख्या में से कोई एक दर्ज करनी होगी।
स्टेप 4. अब कैप्चा कोड डालना होगा और ‘Send OTP’ पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 5. अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंक का ओटीपी मिलेगा।
स्टेप 6. अब ओटीपी दर्ज करना होगा और साथ ही एक क्विक सर्वे में कुछ सवालों का जवाब देना होगा।
स्टेप 7. अब ‘Verify And Download’ विकल्प पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 8. इस तरह आपके आधार कार्ड की डिजिटल प्रति डॉउनलोड हो जाएगी।

आधारकार्ड की यह इलेक्ट्रॉनिक प्रति पासवर्ड प्रोटेक्टेड होती है। अर्थात आधारकार्ड की इस डिजिटल प्रति को खोलने के लिए एक पासवर्ड दर्ज करने की आवश्यकता होती है। आमतौर पर यह पासवर्ड आधार कार्डधारक के नाम के पहले चार अक्षर और जन्मतिथि का वर्ष होता है। आधार की डिजिटल प्रति के पासवर्ड के बारे में आपको  ‘Verify And Download’ ऑप्शन के ठीक नीचे जानकारी मिल जाएगी। आधार कार्डधारक को आधार की ई-प्रति डाउनलोड करते समय ‘Masked’ प्रति डाउनलोड करने का ऑप्शन भी मिलता है। इस प्रति में आधार के सभी 12 अंक नहीं दिखते हैं।

#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here