ठेकेदार की लापरवाही ने ली नाबालिग की जान,परिजनों ने लगाया धरना, देखें वीडियो…

0
542
The negligence of contractor took life of a minor, the families staged a sit-in

मुआवजे और बिजली विभाग के अधिकारियों सहित ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग

बीकानेर। मान्याणा गांव स्थित जीएसएस पर शनिवार को करंट लगने से हुई नाबालिग की मौत के मामले ने आज तूल पकड़ लिया। मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए पीबीएम परिसर स्थित मोर्चरी के आगे धरना लगा दिया।

धरनार्थियों का नेतृत्व कर रहे माकपा नेता एडवोकेट बजरंग छींपा ने बताया कि मान्याणा जीएसएस पर कार्य करवाने वाले ठेकेदार ने नाबालिग को बहला-फुसला कर जोखिमभरा काम करने के लिए तैयार किया था।

ठेकेदार के बहकावे में आकर नाबालिग जीएसएस पर कार्य करने लगा और इस दौरान वह अकाल मृत्यु का शिकार हो गया। ऐसे में बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं मृतक के परिजनों को वाजिब मुआवजा दिया जाना चाहिए। इन्हीं मांगों को लेकर मृतक के परिजन और ग्रामीण मोर्चरी के आगे धरने पर बैठे हैं, जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा, तब तक धरना जारी रहेगा।

#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here