एबीवीपी ने किया प्रदर्शन, तहसील पर परीक्षा सेंटर देने की मांग, देखें वीडियो…

0
689

आने-जाने व ठहरने की व्यवस्था करने की भी है सरकार से मांग

यूजीसी फाइनल परीक्षाओं को लेकर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का किया स्वागत

बीकानेर। एबीवीपी छात्र संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने आज यहां जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और प्रदेश की गहलोत सरकार से इस कोरोना काल में विभिन्न परीक्षाओं के परीक्षार्थियों के आने-जाने और ठहरने की सुविधा मुहैया करवाने की मांग का ज्ञापन दिया।


छात्र नेता महेंद्र ढाका ने कहा कि कोरोना काल में विभिन्न परीक्षाओं के लिए जिस तरह ओडिसा सरकार ने ऐलान किया है उसी तर्ज पर राज्य की गहलोत सरकार को भी परीक्षार्थियों के लिए बड़ा कदम उठाना चाहिए। सरकार परीक्षार्थियों के लिए आने-जाने और ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो परीक्षा सेंटर परीक्षार्थियों के तहसील पर आवंटित किया जाए। जिससे परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए ज्यादा दूर जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का एबीवीपी स्वागत करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here