11 सूत्री मांगों को लेकर माकपा का देशव्यापी अभियान 26 अगस्त से

0
310
CPI-M's nationwide campaign for 11-point demands from August 26

दोपहर साढ़े बारह बजे कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन

बीकानेर। माकपा की ओर से जनहित की 11 सूत्री मांगों को लेकर 26 अगस्त से देशव्यापी अभियान चलाया जाएगा। इसी अभियान के तहत यहां कलेक्टर कार्यालय के सामने 26 अगस्त की दोपहर साढ़े बारह बजे प्रदर्शन किया जाएगा। इससे पहले कर्मचारी मैदान में पार्टी की सभा आयोजित की जाएगी।

न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार छह माह के बिजली बिल माफ करने, बिजली की दरें कम करने, वीसीआर में मचाई जा रही लूट बंद करने, पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने, सभी गैर आयकरदाता परिवार को छह महीनों तक साढ़े सात हजार रुपए देने, सभी परिवारों को छह माह तक निशुल्क राशन, साबुन व दैनिक उपयोग में काम आने वाली वस्तुएं देने, मनरेगा में दो सौ दिन काम, छह सौ रुपए मजदूरी देने और मास्क, सेनेटाइजर व औजार दिए जाने, सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण रोकने, स्कीम वर्करों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, 21 हजार वेतन देने, किसानों को दूध का वाजिब दाम दिलाने, टिड्डी दल से फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा देने, प्राकृतिक आपदा घोषित करने, निजी शिक्षण संस्थाओं के शिक्षकों, वाहनचालकों व सफाईकर्मियों को वेतन का भुगतान करने, निर्माण श्रमिकों को शुभ शक्ति, छात्रवृति सहित अन्य योजनाओं की सहायता जारी करने जैसी मांगें सरकार के समक्ष रखी जाएंगी।

सभा को श्रीडूंगरगढ़ से माकपा विधायक गिरधारी महिया, लालचंद भादू, बजरंग छींपा एडवोकेट, अंजनी शर्मा, जेठाराम लाखूसर सहित कई नेता संबोधित करेंगे।

#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here