प्रदेश की जेलों में होगी सघन तलाशी, चलेगा अभियान

0
447
There will be intensive search in state jails, campaign will run

दोषी बंदियों पर होगी बड़ी कार्रवाई

गृह विभाग के अति. मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश

बीकानेर। प्रदेश की सभी जेलों में अब सघन तलाशी अभियान चलाया जाएगा। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने इस बारे में सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश और गाइडलाइन जारी की है। जिन बंदियों के पास मोबाइल और अन्य तरह की सामग्री मिलेगी, उन बंदियों को तत्काल दूसरी जेलों में भेजा जाएगा और उनके जेल रिकार्ड में इसे दर्ज किया जाएगा।

प्रदेश के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि जेलों में मोबाइल, सिम कार्ड और अन्य निषिद्ध सामग्री किसी भी हालत में ना पहुंचे और अभी इस तरह का जितनी भी सामग्री है, उसे जब्त किया जाए। तलाशी अभियान के लिए जारी गाइडलाइन के तहत सभी जेलों की तलाशी के लिए एक तलाशी दल गठित किया जाएगा। जिसका मुखिया राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को बनाया जाएगा। इस तलाशी दल में जिले में पदस्थापित राजस्थान पुलिस सेवा और अन्य उपयुक्त अधिकारियों को भी शामिल किया जाएगा। तलाशी दल की सुरक्षा को लेकर भी विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। तलाशी अभियान की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करने के निर्देश दिए गए हैं।

तलाशी लेते समय बंदी द्वारा अनुशासनहीनता की जाती है तो उसकी भी रिकॉर्डिंग की जाएगी। गाइडलाइन के तहत तलाशी लेने से पूर्व बंदियों को अन्यत्र वार्ड या फिर सिंगल सेल में बंद करना होगा तथा एक-एक करके बंदियों को बैरक से बाहर निकालकर तलाशी ली जा सकेगी। बंदियों के साथ-साथ बंदी वार्ड की भी तलाशी लेने के निर्देश दिए गए हैं। तलाशी अभियान को लेकर निर्देश दिए गए हैं कि शाम को जेल बंद होने या फिर सुबह जेल खुलने से पहले तलाशी ली जाए। तलाशी दल को सहयोग करने के लिए जेल प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं।

जिन जिलों में सीसीटीवी स्थापित है, वहां पर सीसीटीवी फुटेज का भी उपयोग किया जाए। जिन जेलों में बंदियों के पास मोबाइल या फिर प्रतिबंधित सामग्री पाई जाएगी। उन बंदियों का तत्काल दूसरी जेलों में स्थानांतरण कर दिया जाएगा। ऐसे मामलों में केस दर्ज किए जाने के साथ-साथ जेल रिकॉड्र्स में भी एंट्री की जाएगी, ताकि जमानत और पैरोल के मामलों में इस जानकारी का भी उपयोग किया जा सके। लावारिस हालत में पाए जाने वाले मोबाइल की एफएसएल से जांच करवाई जाएगी क्योंकि अपराधियों द्वारा मोबाइल का आईएमआई नंबर मिटा दिया जाता है।

तलाशी अभियान को लेकर दिए गए दिशा-निर्देशों में संवेदनशील जेलों पर तैनात कार्मिकों को एक निश्चित अवधि के बाद आवश्यक रूप से तबादला करने के भी निर्देश दिए गए हैं। यह तलाशी अभियान जेलों में कई बार मोबाइल और अन्य सामग्री मिलने की घटनाएं सामने आने के चलते चलाया जा रहा है। बंदियों के पास मोबाइल, सिम कार्ड आदि सामान मिलने की प्रमुख वजह जेल प्रशासन का लालच है।

#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here