भाजपा पार्षदों ने जताया विरोध, हाई कोर्ट के फैसले पर जताई खुशी
स्वायत शासन विभाग की ओर से गठित कमेटियों पर हाई कोर्ट ने लगाया है स्टे
बीकानेर। नगर निगम में स्वायत्त शासन विभाग की ओर से गठित कमेटियों पर हाई कोर्ट का स्टे आने के बाद आज भाजपा पार्षदों ने ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मंत्री की फोटो पर कालिखपोतकर अपना विरोध जताया।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार भाजपा पार्षदों का आरोप है कि महापौर की ओर से गठित कमेटियों के विरुद्ध स्वायत्त शासन विभाग ने कांग्रेस पार्षदों को कमेटियों में स्थान देते हुए नई कमेटियों का गठन कर दिया था। जो कि संविधान के खिलाफ कार्रवाई है। प्रदेश में कांग्रेस का शासन होने की वजह से ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने सत्ता का दुरुपयोग करते हुए महापौर द्वारा गठित कमेटियों को स्वायत शासन विभाग की ओर से दरकिनार करवाते हुए नई कमेटियों का गठन करवाया तथा उनमें अपनी पार्टी के पार्षदों को शामिल करवाया।
ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के इस असंवैधानिक कार्रवाई के विरूद्ध महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित की ओर से हाई कोर्ट में याचिका लगाई। हाई कोर्ट ने इस याचिका की सुनवाई करते हुए स्वायत शासन विभाग की ओर से गठित कमेटियों पर स्टे लगा दिया और फिर सत्य की जीत हुई है।
भाजपा पार्षदों ने कहा कि निगम में भाजपा का बोर्ड बनने के बाद से ही ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला लगातार रोड़ा लगाने का काम कर रहे हंै। उनका यह कार्य शहर के विकास में बाधिक बन रहा है। इससे पहले भाजपा पार्षदों ने नगर निगम कार्यालय में ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की और उनकी फोटो पर कालिख पोती।
#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com