जनाना अस्पताल में बनाए जा रहे कोविड सेन्टर में अभी लगे हैं सिर्फ 80 बेड
वह भी किराए पर, टैंट हाउस का किराया भर रहा है पीबीएम प्रशासन
बीकानेर। कोरोना रोगियों को सुविधाएं देने के नाम पर जिला प्रशासन अब आमजन को गुमराह करता नजर आ रहा है। आज कलेक्टर की ओर से जारी समाचार में सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा और पीबीएम अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सलीम की ओर से कोविड रोगियों के लिए 300 बेड खरीद कर लिए जाने की जानकारी दी गई है, जबकि पीबीएम प्रशासन की ओर से बेड की ऐसी कोई भी खरीद अभी तक नहीं किए जाने की बात कही जा रही है।
गौरतलब है कि नए जनाना अस्पताल में बनाए जा रहे कोविड सेन्टर अभी तक सिर्फ 80 बिस्तर की व्यवस्था ही की गई है, ये 80 बिस्तर (बेड) भी शहर के किसी टैंट हाउस से किराए पर लिए गए हैं। जबकि सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय की ओर से अभी कुछ देर पहले जारी की गई खबर में कलेक्टर नमित मेहता की ओर से यह जानकारी दी गई है कि जनाना अस्पताल में तीन सौ बेड और सुपरस्पेशलिटी कोविड अस्पताल में सौ बेड और लगाए जाएं।
साथ ही इस खबर में यह जानकारी भी दी गई है कि बेड खरीद का कार्य सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा और पीबीएम अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सलीम के द्वारा पूरा कर लिया गया है। इस बारे में जब पीबीएम अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सलीम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी तक कोविड अस्पताल और कोविड सेन्टर के लिए बेड की खरीद नहीं की गई है। जनाना अस्पताल में बनाए गए कोविड सेन्टर में टैंट हाउस से मंगाए गए बिस्तर लगा कर व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन को बेड की व्यवस्था कर देने को कहा गया है, जब बेड आ जाएंगे तो व्यवस्था भी कर दी जाएगी।
ऐसे में सवाल यह खड़ा हो रहा है कि जब सुपरस्पेशलिटी कोविड अस्पताल और जनाना अस्पताल कोविड सेन्टर के लिए बेड की खरीद की ही नहीं गई तो समाचार जारी कर जनता को भ्रमित क्यों किया जा रहा है।
#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com