पहले लगेंगे सौ बेड, फिर दो सौ बेड का बनेगा कोविड अस्पताल
आर्मोर सिक्योरिटी इंडिया प्रा.लि. के दो दर्जन से ज्यादा कार्मिकों ने किया सफाई कार्य
बीकानेर। नए जनाना अस्पताल भवन को कोविड अस्पताल बनाने की कवायद पीबीएम प्रशासन ने शुरू कर दी है। इस कोविड अस्पताल में पहले सौ बेड लगाए जाएंगे फिर इसे दो सौ बेड का कोविड अस्पताल बना दिया जाएगा।
नए बने जनाना अस्पताल में साफ-सफाई का कार्य पूरा कर दिया गया है। न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार पीबीएम में सफाई कार्य करने वाली आर्मोर सिक्योरिटी इंडिया प्रा.लि. के दो दर्जन से ज्यादा सफाई कार्मिकों ने चार घंटे से ज्यादा समय तक मेहनत करके इस अस्पताल भवन में जमी तीन-तीन इंच मिट्टी की परत को हटाया है। पूरे अस्पताल को पानी से धोया गया है। अब ये अस्पताल भवन पूरी तरह से साफ हो गया है।
इस अस्पताल भवन का शुक्रवार को कलेक्टर नमित मेहता, पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. सलीम मोहम्मद सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण भी किया था। बताया जा रहा है कि आज से इस अस्पताल भवन में नगर निगम की ओर से सौ बेड लगवा दिए जाएंगे। जिसके बाद कम गंभीर प्रवृत्ति के कोविड रोगियों को इस जनाना अस्पताल भवन में रखा जाएगा।
#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com