91 यूनिट रक्त संग्रहित, श्रीडूंगरगढ़ विधायक भी रहे मौजूद
बीकानेर। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सतपाल बिश्नोई की 18वीं पुण्यतिथि पर सहपाठी व मित्रगणों की ओर से आज रोटरी क्लब रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस रक्तदान शिविर में युवाओं ने करीब 91 यूनिट रक्तदान कर बिश्नोई को श्रद्धांजलि दी। शिविर में रक्तदान करने वालों को श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर सतपाल बिश्नोई के साथी रहे एडवोकेट बजरंग छींपा ने कहा कि बिश्नोई ने सदैव छात्रहितों में कार्य किया था और बीकानेर में विश्वविद्यालय आंदोलन में भी उनकी प्रमुख भूमिका रही थी। उन्होंने कहा कि सभी मित्र सतपाल की याद में एक ट्रस्ट का निर्माण करके आगे जनहित के कार्य करते रहेंगे। श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया ने सभी का हौसला बढ़ाया और रक्तदाताओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं को प्रेरणा मिलती है और ऐसे कार्य समाज के लिए लाभदायक है।
शिविर में सतपाल विश्नोई की धर्मपत्नी सरोज विश्नोई, बेटा सत्यम/रवि, छोटे भाई डॉ. सुरेश विश्नोई, एसीजेएम लक्ष्मण विश्नोई, एसीजेएम सुनील विश्नोई, एडवोकेट रामवतार चौधरी, एडवोकेट अशोक भाटी, शिवराज जाखड़, महिपाल सारस्वत, शिवलाल गोदारा, मांगीलाल भादू, डूंगरसिंह तेहनदेसर, नंदराम कासनियां, डूंगर कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष श्रीकृष्ण गोदारा, रामनिवास कूकणा, शिवपुरी, प्रकाश खीचड़, रामगोपाल माल, जीतू पूनिया, जेगला के उपसरपंच शीशपाल डेलू, अजीतसिंह, अजीत कुरडिया, विप्लव व्यास, एडवोकेट शिवलाल जाट, अशोक कुमार फुलवारिया, शिवरतन पूनिया, शुभकरण डेलू, रामदयाल बेनीवाल, कुलदीप गोदारा, श्रवण खीचड़, मनोज सहारण, पीबीएम हेल्प कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित, सिविल डिफेंस के विमल बिनावरा, कालूराम चौधरी सहित कई लोग शामिल हुए।
#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com