आज दो बार में आई कोविड-19 जांच रिपोर्ट में 22 नए संक्रमित आए सामने
बीकानेर। जिले में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। अब तक जिले में 437 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। वहीं अब सिस्टम भी थकता सा नजर आने लगा है।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह आई रिपोर्ट में आठ नए रोगी कोरोना से संक्रमित होना पाए गए थे। वहीं अभी आई कोविड-19 जांच रिपोर्ट में 14 नए रोगी कोरोना से संक्रमित हुए सामने आए हैं। आज आए इन 22 कोरोना संक्रमितों के बाद जिले में कोरोना संक्रमण के रोगियों की संख्या 437 पर पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार सुबह आए आठ रोगियों में चार संक्रमित गंगाशहर क्षेत्र के एक ही परिवार के हैं। वहीं एक रानीबाजार क्षेत्र से, एक चौपड़ा स्कूल के पास का और एक अन्य श्रीरामसर क्षेत्र का रहने वाला है। वहीं आज सुबह कोविड अस्पताल में इलाज ले रहे युवक की मौत भी हो गई थी। मौत का आंकड़ा जिले में 18 पर पहुंच गया है।
शाम को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में आए 14 संक्रमितों में से तीन अम्बेडकर कॉलोनी, तीन पटेल नगर के, रामपुरा बस्ती, शिवबाड़ी, अम्बेडकर सर्किल, लक्ष्मीनाथजी की घाटी, किशोर गृह के पास, ठठेरों का मोहल्ला, इन्द्रा कॉलोनी के निवासी हैं। वहीं एक संक्रमित लूणकरनसर क्षेत्र का है।
पिछले चार-पांच दिनों से लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर अब जिले में हालात गंभीर बनने लगे हैं। मार्च के मध्य से लगातार कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने में जुटा सिस्टम भी अब थकता नजर आने लगा है। लोगों को जागरूक होकर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा स्वयं करनी होगी। साथ ही और लोगों को भी जागरूक करना होगा।
#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com