लोकदेवता रामदेव बाबा के मेले में उमड़े श्रद्धालु

0
691

शीश नवांए, पूजन कर मांगी मन्नतें

बीकानेर। भादवे की दशमी पर शहर के विभिन्न रामदेव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने लोकदेवता बाबा रामदेव के चरणों में शीश नवाए और पूजन कर मन्नतें मांगी।

सुजानदेसर, बड़ा बाजार, गंगाशहर रोड, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, पब्लिक पार्क, विवेक नगर, फड़ बाजार, सुनारों की गुवाड़, जेलवेल, जस्सूसर गेट, नत्थूसर गेट, एमएम स्कूल के पास, जस्सोलाई तलाई, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, रामदेव पार्क के पास, चौखूंटी, कमला कॉलोनी, इन्द्रा कॉलोनी, भीनासर, गंगाशहर, सुभाषपुरा, रामपुरा बस्ती, गोगागेट सहित शहर के कई स्थानों पर बाबा रामदेव की पूजा कर श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाया।

सुबह से ही रामदेव मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालु रामदेव बाबा जयकारे लगाते हुए दर्शन कर रहे थे। कई मंदिरों में नवजात के मुण्डन संस्कार भी कराए गए।रामदेव बाबा

सुजानदेसर स्थित रामदेव मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब

सुजानदेसर स्थित रामदेव बाबा के प्राचीन मंदिर में सुबह चार बजे कच्छावा परिवार के परिजनों ने मंत्रोच्चारण के साथ रामदेव बाबा का पंचामृत से अभिषेक किया। उसके बाद रामदेव बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया और पंचमेवों का भोग लगाया गया। सुबह प्रथम आरती की गई जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल रहे।

मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों के लिए बैरिकेट्स लगाये गये। जहां बाबा रामदेव सेवा संघ के कार्यकर्ता और पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं संभाली। यहां सुबह से श्रद्धालुओं का सैलाब उमडऩे लगा था जो रात तक जारी रहा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here