अच्छी खबर : 15 अगस्त को लॉन्च हो सकती है कोरोना की देसी वैक्सीन ‘COVAXIN’

0
389
Covaxine trial will be started soon for ages 2 to 18
photo by google

7 जुलाई के बाद शुरू होगा ह्यूमन ट्रायल, भारत बायोटेक बना रहा है COVAXIN

ट्रायल सफल रहने पर लॉन्च की जाएगी वैक्सीन

बीकानेर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक अच्छी खबर आ रही है।15 अगस्त को कोरोना की वैक्सीन कोवैक्सीन ‘COVAXIN’ लॉन्च हो सकती है। इस वैक्सीन को फार्मास्यूटिकल कंपनी भारत बायोटेक ने तैयार किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में कोवैक्सीन ‘COVAXIN’ को ह्यूमन ट्रायल की इजाजत मिली है। आईसीएमआर की ओर से जारी लेटर के अनुसार 7 जुलाई से ह्यूमन ट्रायल के लिए इनरोलमेंट शुरू हो जाएगा। इसके बाद अगर सभी ट्रायल सही हुए तो आशा है कि 15 अगस्त तक कोवैक्सीन को लॉन्च किया जा सकता है। सबसे पहले भारत बायोटेक की वैक्सीन मार्केट में आ सकती है।
इस लेटर को आईसीएमआर और सभी स्टेकहोल्डर (जिसमें एम्स के डॉक्टर भी शामिल हैं) ने जारी किया है। उनका कहना है कि अगर ट्रायल हर चरण में सफल हुआ तो 15 अगस्त तक कोरोना की वैक्सीन कोवैक्सीन मार्केट में आ सकती है। आईसीएमआर की ओर से फिलहाल यह अनुमान लगाया गया है।

गौरतलब है कि बीते दिनों ही हैदराबाद की फार्मा कंपनी भारत बायोटेक ने दावा किया था कि उसे कोवैक्सीन ‘COVAXIN’ के फेज-1 और फेज-2 के ह्यूमन ट्रायल के लिए डीसीजीआई से हरी झंडी भी मिल गई हैण् कंपनी ने यह भी कहा है कि ट्रायल का काम जुलाई के पहले हफ्ते में शुरू किया जाएगाण् भारत बायोटेक का वैक्सीन बनाने में पुराना अनुभव हैण्
भारत बायोटेक कंपनी ने पोलियो, रेबीज, रोटावायरस, जापानी इनसेफ्लाइटिस, चिकनगुनिया और जिका वायरस के लिए भी वैक्सीन बनाई है। ह्यूमन ट्रायल के लिए इनरोलमेंट की शुरूआत 7 जुलाई से हो सकती है। इसके बाद चरणवार ट्रायल किया जाएगा। अगर ट्रायल सफल हुआ तो 15 अगस्त को भारत बायोटेक और आईसीएमआर की तरफ से वैक्सीन लॉन्चिंग संभव है।

#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here