क्लेपिंग कार्यक्रम हुआ सम्पन्न, देखें वीडियो….

0
289
Clapping program completed

कुलरिया ब्रदर्स परिवार पिछले 100 दिन से कर रहा क्लेपिंग कर कोरोना योद्धाओं का सम्मान

श्रीगोपाल कुलरिया की इस उपलब्धि पर मिले दो सर्टिफिकेट

बीकानेर। पिछले 100 दिन से कुलरिया ब्रदर्स की ओर से कोरोना योद्धाओं के रूप में कार्य कर रहे लोगों के सम्मान में चल रहे क्लेपिंग कार्यक्रम का समापन आज पब्लिक पार्क में किया गया।

महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, पूर्व चेयरमैन यूआईटी महावीर रांका, डॉ. संजय कोचर और कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया व विश्वकर्मा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष लालचन्द खोखा की मौजूदगी में श्रीगोपाल कुलरिया का इस कार्य के लिए सम्मान किया गया।

क्लेपिंग कार्यक्रम को शुरू करने वाले कुलरिया ब्रदर्स परिवार के श्रीगोपाल कुलरिया व श्याम सुंदर कुलरिया ने बताया कि पिछले 100 दिन से उनके परिवार के लोग कोरोना योद्धाओं के रूप में कार्य कर रहे सभी वर्ग के लोगों के सम्मान के लिए नियमित रूप से ताली बजाकर कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड और इमेजिंग इंडिया रिकॉर्ड की ओर से श्रीगोपाल कुलरिया को सम्मान स्वरूप दो सर्टिफिकेट भी सौंपे गए, जिन्हें आज क्लेपिंग कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने श्रीगोपाल कुलरिया को देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर कुलरिया ब्रदर्स परिवार के साथ विश्वकर्मा समाज के लोगों कोरोना योद्धाओं के रूप में काम कर रहे सभी वर्ग के लोगों को स्मृति चिन्ह व शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। कुलरिया ब्रदर्स परिवार की इस उपलब्धि पर सभी अतिथियों ने उन्हें बधाई दी।

#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here