इस स्कूल ने की आधी फीस माफ, 50 प्रतिशत फीस में मिलेगी पूरी शिक्षा

0
456
This school waived half the fees, 50 percent of the fees will be completed

अर्हम् इंग्लिश एकेडमी ने दी शहरवासियों को नई सौगात

बीकानेर। वैश्विक कोरोना महामारी कोरोना के भय के चलते अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने का निर्णय नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में अर्हम् इंग्लिश एकेडमी ने शहरवासियों को सौगात देते हुए बच्चों को आधी फीस में पूरी शिक्षा देने का संकल्प लिया है।

अर्हम् इंग्लिश एकेडमी के सचिव सुरेन्द्रकुमार डागा ने आज मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि संकटकाल की गंभीरता को समझते हुए इस बार विद्यार्थियों से आधी फीस ही ली जाएगी। इस महामारी की वजह से आए आर्थिक संकट और अन्य प्रकार की विषम परिस्थितियों को समझते हुए इस बार अभिभावकों को फीस में 50 प्रतिशत छूट देकर एकेडमी मानव धर्म निभाना चाहती है।

शाला प्रबंध निदेशक रमा जैन ने बताया कि इस बार फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है तथा कक्षा नर्सरी से लेकर पांचवीं तक की फीस में 50 प्रतिशत छूट दी गई है। छठी से बारहवीं तक की फीस में 25 प्रतिशत छूट प्रदान की गई है। यह छूट नए एवं पुराने दोनों प्रवेश पर दी जाएगी इसमें किसी भी प्रकार का कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा।

शाला सचिव सुरेन्द्र डागा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध सत्र पर्यंत के लिए किए गए हैं। फुल सेनेटाइजेशन प्लांट के साथ विद्यार्थियों का संक्रमण से बचाव किया जाएगा। डागा ने बताया कि एंट्री गेट से ही विद्यार्थी सेनेटाइज्ड होकर शाला भवन में जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सरकारी गाइडलाइन के अनुसार स्कूल का संचालन किया जाएगा।

खास बात यह है कि बैगलेस कॉन्सेप्ट को अर्हम इंग्लिश एकेडमी में कई वर्षो पहले ही शुरू कर दिया था जिसका पूरा फायदा इस संक्रमण के दौर में भी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को मिलेगा। थर्मल स्कैनर, शूज डिसइनफैक्टर, पैडल हैंड सेनेटाजेशन मशीन, मास्क, बैग डिसइनफैक्टर, ऑटोमेटिक पम्पिंग मशीन से पूरी स्कूल में सेनेटाइजर आदि सब सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ विद्यार्थियों का ख्याल रखा जाएगा।

अर्हम् ने नवाचार करते हुए सभी कक्षाओं के नोट्स व अध्ययन के वीडियो की रिकॉर्डिंग पेन ड्राइव में अपलोड कर दी गई है। पेनड्राइव में एक महीने के अध्ययन नोट्स अपलोड करके विद्यार्थियों को प्रदान किए जाएंगे। हर शनिवार को बारह घंटे अध्यापक व अध्यापिकाएं फोन कॉलिंग पर उपलब्ध रहेंगे ताकि हर विद्यार्थी सप्ताह में अपने डाउट्स क्लियर कर सके।

Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here