164 विशिष्ट व्यक्तियों का किया अभिनंदन
बीकानेर। तेरापंथ सभा बीकानेर ने शासनश्री साध्वी पान कुमारी प्रथम के पावन सानिध्य में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें 164 विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मान किया गया।
महापौर नारायण चौपड़ा, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष पारसमल जैन, पूर्व अध्यक्ष सुरपत बोथरा, प्रोफेसर सुमेरचंद जैन, बसंत नवलखा, शांतिलाल सुराणा ने शिक्षा क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ रहने वाली 40 प्रतिभाओं को, डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर, लेक्चरर, वकील, सीए तथा एमबीए योग्यताधारी 56 प्रतिभावानों, 24 वरिष्ठ श्रावक-श्राविकाओं, 40 वरिष्ठ जनों तथा ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओं को सम्मानित किया।
इस अवसर पर महापौर ने कहा कि ऐसे अभिनंदन समारोह से सबको ज्ञान संदेश, दिशा, दर्शन और प्रेरणा मिलती है।
शासनश्री साध्वी पान कुमारी ने सर्वश्रेष्ठ श्रावक-श्राविका बनने का आह्वान किया। इस अवसर पर डॉ. साध्वी परमयशा, साध्वी मुक्ता प्रभा, साध्वी कुमुदप्रभा, साध्वी मर्यादा प्रभा आदि ने भाव व्यक्त किए।
तेरापंथ महासभा के प्रतिनिधि प्रकाश भंसाली ने महासभा की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। सुरपत बोथरा, पारसमल छाजेड़ ने तेरापंथ समाज के प्रति समर्पित श्रावक-श्राविकाओं को प्रेरणास्पद बताया।
तेरापंथ सभा के मंत्री सुरेश बैद ने बताया कि इस कार्यक्रम में श्रावक-श्राविकाओं ने श्रद्धा भक्ति का परिचय देते हुए सम्मान ग्रहण किया।