पीबीएम हेल्प कमेटी का जनता मास्क केन्द्र आज से शुरू, देखें वीडियो…

0
392
Janta Mask Center of PBM Help Committee starts today

आमजन को जागरूक करने वाले पेम्फ्लेट का हुआ विमोचन

बीकानेर। पीबीएम हेल्प कमेटी की ओर से जनता मास्क व सेनेटाइजर केंद्र की शुरुआत आज से हुई। आनन्द निकेतन में उपमहापौर राजेन्द्र पंवार, उद्योगपति डीपी पच्चीसिया, नगर निगम उपायुक्त अर्चना व्यास, बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के सदस्य एडवोकेट कुलदीप शर्मा, समाजसेवी दिलीप कुमार, मनोज कुमार मोदी, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक विकास हर्ष, पार्षद विकास सारण, मुकेश पंवार, दीपक गहलोत की मौजूदगी में यह मानव सेवा शुरू की गई।

पीबीएम हेल्प कमेटी के संयोजक एडवोकेट बजरंग छींपा ने बताया कि इस अवसर पर आमजन को जागरूक करने वाले पेम्फ्लेट का विमोचन भी किया गया। जनता मास्क केन्द्र में बने मास्क कमेटी के सदस्य शहर के हर घर तक पहुंचाएंगे। साथ ही आमजन को सेनिटाइजर देकर इस महामारी से बचाव रखने के लिए जागरूक भी किया जाएगा।

कमेटी अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि सभी अतिथियों का कमेटी की ओर से साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उप निदेशक विकास हर्ष ने कमेटी की ओर से किए जा रहे जन हितार्थ कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि कमेटी की ओर से करीब 75 दिनों तक चली जनता रसोई केन्द्र का कार्य भी शानदार रहा। जिला प्रशासन की ओर से जब भी कमेटी को फोन पर सूचना दी गई तब तुरंत ही जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचा है।

उप महापौर राजेंद्र पंवार ने कमेटी को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया और कहा कि कमेटी के इस प्रयास में हम सभी साथ है। उद्योगपति डिपी पच्चीसिया ने कहा कि कमेटी इस महामारी में पिछले कई महिनों से मानव सेवा में लगी हुई है। कमेटी के कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।

इस अवसर पर हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड के सहायक राज्य संगठन आयुक्त बीकानेर संभाग कविता जैन, सिविल डिफेंस संस्थान के विमल कुमार बिनावरा, संजय सिंह गहलोत, रामचंद्र गहलोत, कालूराम चौधरी, संजय सोलंकी सहित कमेटी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here