आज आए छह नए कोरोना संक्रमित, नहीं संभले तो हालात होंगे बदतर
जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 138
बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हर नई सुबह के साथ बढ़ता जा रहा है, वहीं अब सिस्टम इस ओर से सुस्त होता नजर आ रहा है। कुछ दिनों पहले तक तो कोरोना संक्रमित मिलते ही प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो जाता था और तुरंत उस क्षेत्र में लोगों की जांच शुरू कर दी जाती थी जिस क्षेत्र में कोरोना संक्रमित सामने आया था, लेकिन अब सिस्टम सुस्त सा हो गया है और नए कोरोना रोगी के सामने आने के काफी देर बाद, एक-दो दिनों बाद उस क्षेत्र में लोगों की जांच करना शुरू किया जाता है।
सिस्टम जरूर सुस्त हो गया है लेकिन कोरोना वायरस अपने चरम पर पहुंचने के लिए पूरी तरह से सक्रिय है। आज कोरोना से छह नए संक्रमित रोगी सामने आए हैं। न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार इन छह रोगियों में एक किशोरी सोनगिरी कुंआ क्षेत्र की है, एक 59 वर्षीय पुरूष एमपी कॉलोनी का है। इसी प्रकार तीसरा कोरोना संक्रमित रोगी कमला कॉलोनी का रहने वाला है।
वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना वायरस अपना असर दिखा रहा है। आज नोखा में भी तीन नए कोरोना संक्रमित रोगी सामने आए हैं। इनमें दो मां-बेटे बताए जा रहे हैं जो कि जोरावरपुरा के रहने वाले हैं, वहीं तीसरा कोरोना रोगी नोखा के कांकरिया चौक में रहने वाला है। ये तीनों पिछले दिनों दिल्ली से यहां आए थे। सोमवार को कस्बे में दस लोगों के सैंपल लिए गए थे जिनमें से तीन की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। इन सभी छह कोरोना रोगियों की पुष्टि सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने की है।
कोरोना संक्रमित की नहीं मिल रही है ट्रेवल हिस्ट्री
आज सामने आए कमला कॉलोनी निवासी कोरोना रोगी की ट्रेवल हिस्ट्री अभी तक नहीं मिल सकी है। बताया जा रहा है कि ये युवक आचार्य तुलसी पीबीएम कैंसर अस्पताल में संविदा पर कार्यरत है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग नए आए इन कोरोना संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री पता करने में जुटा है।
Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com